नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में किसानों को गुरुवार को दिल्ली की तरफ जाने से रोक दिया गया. किसान दिल्ली यूपी की सीमा पर भी नहीं पहुंच पाए. प्रशासन और पुलिस ने उन्हें मोहननगर पर ही रोक लिया और ज्ञापन लेकर वापस भेज दिया है. गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से सामान्य है.
किसानों ने दी है चेतावनी
भले ही गुरुवार को किसी तरह के टकराव की स्थिति नहीं बनी. लेकिन जाने से पहले अंतिम वक्त तक किसान कहते रहे कि वह दिल्ली जाकर रहेंगे. यही नहीं उन्होंने आने वाले वक्त में भी आंदोलन की चेतावनी दी है. रेल रोकने तक की बात उन्होंने कही है. लेकिन जिस तरह से हरियाणा में प्रदर्शन देखने को मिला उतना प्रदर्शन यूपी में नहीं देखा गया, यहां पर प्रशासन की मेहनत रंग लाई.