ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस के दारोगा की हत्या करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - गाजियाबाद की ताजा खबर

दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा की हत्या मामले में गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ghaziabad update news
गाजियाबाद अपराध समाचार
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 11:01 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा की हत्या करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ. इसमें दो बदमाशों को गोली लगी है. इसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार रात गाजियाबाद में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा जयवीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

मामला सोमवार रात गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके के सामने आया था. जहां पर दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा जयवीर सिंह की मोटरसाइकिल से कुछ युवकों की मोटरसाइकिल टकरा गई थी. इसके बाद विवाद में रिटायर्ड दरोगा जयवीर सिंह को गोली मार दी गई थी. इसके बाद बदमाश फरार हो गए थे. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. मंगलवार रात पुलिस ने इनमें से दो बदमाशों को ट्रेस किया.

गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

लोनी में इन दोनों बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई तो दोनों ने पुलिस पर फायर कर दिया. इसमें पुलिस ने भी गोली चलाई और दोनों बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों की पहचान प्रवीण और ललित पहलवान नाम के आरोपियों के रूप में हुई है, जो लोनी के ही रहने वाले हैं. ललित पहलवान पर पहले भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. ललित पहलवान मामूली बात पर गोली चलाने से परहेज नहीं करता है. पुलिस का दावा है कि जल्द इस मामले के बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें : लड़की बनकर करता था दोस्ती और फिर वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

पुलिस को शक है कि मामले के कुछ और भी दिल्ली में फरार हुए हैं. इस मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को भी दे दी गई है. क्योंकि मृतक दरोगा भी दिल्ली पुलिस के ही सेवानिवृत्त दारोगा थे. उनकी फैमिली का भी रो-रो कर बुरा हाल है.

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा की हत्या करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ. इसमें दो बदमाशों को गोली लगी है. इसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार रात गाजियाबाद में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा जयवीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

मामला सोमवार रात गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके के सामने आया था. जहां पर दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा जयवीर सिंह की मोटरसाइकिल से कुछ युवकों की मोटरसाइकिल टकरा गई थी. इसके बाद विवाद में रिटायर्ड दरोगा जयवीर सिंह को गोली मार दी गई थी. इसके बाद बदमाश फरार हो गए थे. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. मंगलवार रात पुलिस ने इनमें से दो बदमाशों को ट्रेस किया.

गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

लोनी में इन दोनों बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई तो दोनों ने पुलिस पर फायर कर दिया. इसमें पुलिस ने भी गोली चलाई और दोनों बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों की पहचान प्रवीण और ललित पहलवान नाम के आरोपियों के रूप में हुई है, जो लोनी के ही रहने वाले हैं. ललित पहलवान पर पहले भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. ललित पहलवान मामूली बात पर गोली चलाने से परहेज नहीं करता है. पुलिस का दावा है कि जल्द इस मामले के बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें : लड़की बनकर करता था दोस्ती और फिर वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

पुलिस को शक है कि मामले के कुछ और भी दिल्ली में फरार हुए हैं. इस मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को भी दे दी गई है. क्योंकि मृतक दरोगा भी दिल्ली पुलिस के ही सेवानिवृत्त दारोगा थे. उनकी फैमिली का भी रो-रो कर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.