नई दिल्ली/ गाजियाबाद: दुबई में बैठकर दिल्ली समेत भारत के तमाम राज्यों में ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. बजिन्दर नाम का शख्स ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी का कारोबार चलाता था. इसके तार देश की राजधानी से लेकर हरियाणा और अन्य राज्यों तक जुड़े हुए हैं. आरोपी के कुछ साथी अंबाला से पकड़े गए हैं, जिनसे से मिले करीब 16 बैंक अकाउंट में 70 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन का पता चला.
इस मामले में गाजियाबाद की सिटी कोतवाली पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक साइबर सेल को सूचना मिली थी कि ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर कुछ लोगों से ठगी हुई है. ऑनलाइन गेमिंग में रुपये डबल करने का झांसा देकर ठगी की वारदात की गई थी. साइबर सेल की पड़ताल में पचा चला कि जिन अकाउंट में ट्रांजैक्शन हुआ, वह अकाउंट अंबाला के हैं. इसके बाद पुलिस अंबाला पहुंची. इनमें अधिकतर वे लोग हैं, जो अपने बैंक अकाउंट किराए पर देते हैं, जिसके बदले में उन्हें 5 हज़ार रुपये रोजाना के मिलते हैं.
बैंक अकाउंट किराए पर लेने वाला शख्स बजिन्दर है, जो दुबई में बैठा हुआ है, वो ऑनलाइन गेमिंग का लिंक आरोपियों को भेजता था. इसके बाद आरोपी अपने शिकार को तलाशते थे, जो लोग ऑनलाइन गेमिंग में रुपए डबल करने के झांसे में आ जाते थे, उनके साथ ठगी कर ली जाती थी. पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी बजिन्दर का भाई बताया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, गैंग के लोग बैंक के अकाउंट किराए पर लेने के नाम पर लोगों को अपने साथ शामिल कर लेते हैं. इसके बाद लोगों के बैंक अकाउंट किराए पर ले जाते हैं. उनके संबंधित दस्तावेज जैसे- पासबुक और एटीएम कार्ड, गैंग के लोगों के पास रहते हैं. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए जो पासवर्ड होता है, वह दुबई में बैठे हुए बजिन्दर के पास होता है. जैसे ही ठगी की अमाउंट संबंधित बैंक अकाउंट में आती है, वैसे ही बजिन्दर अपने अकाउंट में उस रकम को ट्रांसफर कर लेता है. सिर्फ 5 हज़ार की रकम अकाउंट होल्डर को किराए के रूप में दे दी जाती है. अब पुलिस के लिए सिरदर्दी इस गैंग के सरगना तक पहुंचने की है जो दुबई से पूरे गेम को ऑपरेट कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: साउथ फिल्मों का विलेन समझकर बैंकों से करता था फ्रॉड, गिरफ्त में आरोपी
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में साइबर ठगों के चल रहे 20 गैंग, 100 की गिरफ्तारी और 50 लाख की वसूली