नई दिल्ली/गाजियाबाद: विश्व पर्यावरण दिवस पर गाजियाबाद के लोनी इलाके के श्मशान घाट में वृक्षारोपण किया गया. लोनी विधायक के प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने पौधा लगाया. उनका कहना है कि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है.
उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के बाद उसकी देखभाल करना भी जरूरी है. श्मशान घाट में वृक्षारोपण के बाद उन्होंने प्रण लिया कि वो इसकी देखभाल भी करेंगे, जिससे जल्दी ये पौधा बड़ा होकर वृक्ष बन जाए और लोगों को छांव दे सकें.
लोनी था सबसे प्रदूषित
लोनी इलाका गाजियाबाद में सबसे ज्यादा प्रदूषित पाया जाता था. आम दिनों में यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे ज्यादा देखा गया था. इस वजह से भी पौधे लगाना बहुत जरूरी है. पंडित ललित शर्मा का कहना है कि उन्होंने श्मशान घाट में पौधा लगाकर लोगों से भी आग्रह किया है कि वह भी एक-एक पौधा यहां जरूर लगाएं, जिससे यहां आने वाले लोगों को किसी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े.