ETV Bharat / city

मुरादनगरः दिल्ली-मेरठ हाईवे पर राहगीरों का सफर हुआ आसान, NCRTC ने ठीक कराए गड्ढे - दिल्ली-मेरठ हाईवे गड्ढा

दिल्ली-मेरठ हाईवे NH-58 (Delhi-Meerut Highway NH-58) और मुरादनगर से गाजियाबाद तक रोजाना सफर करने वाले राहगीरों को हाईवे पर हुए गड्ढों (Pit on Delhi-Meerut Highway) की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिनको NCRTC ने ठीक कर दिया है.

pit filled on delhi meerut highway
दिल्ली-मेरठ हाईवे गड्ढा
author img

By

Published : May 29, 2021, 9:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः बीते कुछ दिनों से दिल्ली मेरठ हाईवे NH-58 से गुजरने वाले राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे थे. क्योंकि हाईवे पर रैपिड ट्रेन ट्रैक का निर्माण कार्य चलने की वजह से मुरादनगर में जलालपुर रोड के समीप हाईवे पर काफी गहरे-गहरे गड्ढे (Pit on Delhi-Meerut Highway) हो चुके थे. जिसमें गिरकर लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे थे.

दिल्ली-मेरठ हाईवे पर राहगीरों का सफर हुआ आसान

अब हादसों के बाद एनसीआरटीसी (NCRTC) ने गंभीरता दिखाते हुए इन गड्ढों को भरने का काम किया है. जनपद गाजियाबाद के वार्ड 6 से जिला पंचायत सदस्य और स्थानीय निवासी विकास यादव ने बताया कि दिल्ली-मेरठ रोड (Delhi-Meerut Highway NH-58) टूटी हुई थी. जिसकी वजह से काफी एक्सीडेंट हो रहे थे.

यह भी पढ़ेंः-किसान नेता राकेश टिकैत को धमकी देने वाला दिल्ली में गिरफ्तार

हादसे के बाद NCRTC ने दिखाई गंभीरता

इस हाईवे पर गिरकर 7 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए. विकास यादव ने बताया कि इन हादसों के बाद हाई स्पीड ट्रेन का निर्माण कार्य कर रही व हाईवे टूट-फूट की जिम्मेदार NCTRC ने इसका संज्ञान लेते हुए गड्ढे को भरने का काम किया है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः बीते कुछ दिनों से दिल्ली मेरठ हाईवे NH-58 से गुजरने वाले राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे थे. क्योंकि हाईवे पर रैपिड ट्रेन ट्रैक का निर्माण कार्य चलने की वजह से मुरादनगर में जलालपुर रोड के समीप हाईवे पर काफी गहरे-गहरे गड्ढे (Pit on Delhi-Meerut Highway) हो चुके थे. जिसमें गिरकर लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे थे.

दिल्ली-मेरठ हाईवे पर राहगीरों का सफर हुआ आसान

अब हादसों के बाद एनसीआरटीसी (NCRTC) ने गंभीरता दिखाते हुए इन गड्ढों को भरने का काम किया है. जनपद गाजियाबाद के वार्ड 6 से जिला पंचायत सदस्य और स्थानीय निवासी विकास यादव ने बताया कि दिल्ली-मेरठ रोड (Delhi-Meerut Highway NH-58) टूटी हुई थी. जिसकी वजह से काफी एक्सीडेंट हो रहे थे.

यह भी पढ़ेंः-किसान नेता राकेश टिकैत को धमकी देने वाला दिल्ली में गिरफ्तार

हादसे के बाद NCRTC ने दिखाई गंभीरता

इस हाईवे पर गिरकर 7 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए. विकास यादव ने बताया कि इन हादसों के बाद हाई स्पीड ट्रेन का निर्माण कार्य कर रही व हाईवे टूट-फूट की जिम्मेदार NCTRC ने इसका संज्ञान लेते हुए गड्ढे को भरने का काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.