ETV Bharat / city

पिंकी चौधरी का विवादित नारा, कहा- 'तेल लगाओ डाबर का, वंश मिटा दो बाबर का' - पिंकी चौधरी का विवादित नारा

जब ज्ञानवापी मस्जिद का मामला मीडिया की सुर्खियों में है, तभी हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने यह नारा देते हुए कहा बाबर ने हमारे देश हमारी संस्कृति और हिंदुओं पर नरसंहार का काम किया, तो बाबर और उस को मानने वाले लोगों को देश में नहीं रहना चाहिए.

ghaziabad update news
हिंदू रक्षा दल से जुड़े पिंकी चौधरी
author img

By

Published : May 29, 2022, 2:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल से जुड़े पिंकी चौधरी ने एक नारा देकर नया विवाद को जन्म दे दिया है. पिंकी चौधरी ने नारा दिया है, 'तेल लगा लो डाबर का वंश मिटा दो बाबर का. पिंकी चौधरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब ज्ञानवापी मस्जिद का मामला मीडिया की सुर्खियों में है, तभी हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने यह नारा देते हुए कहा बाबर ने हमारे देश हमारी संस्कृति और हिंदुओं पर नरसंहार का काम किया, तो बाबर और उस को मानने वाले लोगों को देश में नहीं रहना चाहिए.

पिंकी चौधरी ने कहा कि बाबर क्रूर था. हम कहते हैं उसको मानने वाले लोगों की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि हम अपने सभी मंदिर मुक्त कराएंगे. चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े. पिंकी चौधरी ने कहा कि अगर इसके लिए बलिदान भी देना पड़ा तो बलिदान देंगे. इसके लिए आंदोलन भी करेंगे. इसकी रणनीति तैयार की जा रही है.

पिंकी चौधरी का विवादों से नाता
मथुरा, क़ुतुब मीनार, इलाहाबाद के किला इन सब मुगलकालीन इमारतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा यह सब हिंदू धरोहर थी. दूसरे धर्म से जुड़े हुए लोगों को सभी को स्वयं हिंदुओं को सौंप देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी में जहां शिवलिंग मिलने की बात कही जा रही है वहां वजू किया जाता था. वहां अपनी गंदगी डाली जाती थी. इससे शर्मनाक क्या हो सकता है. ज्ञानवापी मुद्दे से जुड़े वकील विष्णु जैन को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि वह हमारे साथ हिंदू धर्म के मुद्दों पर हमेशा खड़े हुए हैं और हम भी हमेशा उनका समर्थन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: पीट-पीट कर होटल कैशियर को उतारा मौत के घाट, सीसीटीवी में कैद वारदात

पिंकी चौधरी पहले भी विवादों में रह चुके हैं. जंतर-मंतर पर हुए विवादित नारेबाजी में उनका नाम सामने आया थ. जिसमें उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. इसके अलावा भी कई विवाद उनसे पहले जुड़ चुके हैं. उन पर अरविंद केजरीवाल के दफ्तर में तोड़फोड़ का आरोप भी लगा था. जिस पर उन पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल से जुड़े पिंकी चौधरी ने एक नारा देकर नया विवाद को जन्म दे दिया है. पिंकी चौधरी ने नारा दिया है, 'तेल लगा लो डाबर का वंश मिटा दो बाबर का. पिंकी चौधरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब ज्ञानवापी मस्जिद का मामला मीडिया की सुर्खियों में है, तभी हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने यह नारा देते हुए कहा बाबर ने हमारे देश हमारी संस्कृति और हिंदुओं पर नरसंहार का काम किया, तो बाबर और उस को मानने वाले लोगों को देश में नहीं रहना चाहिए.

पिंकी चौधरी ने कहा कि बाबर क्रूर था. हम कहते हैं उसको मानने वाले लोगों की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि हम अपने सभी मंदिर मुक्त कराएंगे. चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े. पिंकी चौधरी ने कहा कि अगर इसके लिए बलिदान भी देना पड़ा तो बलिदान देंगे. इसके लिए आंदोलन भी करेंगे. इसकी रणनीति तैयार की जा रही है.

पिंकी चौधरी का विवादों से नाता
मथुरा, क़ुतुब मीनार, इलाहाबाद के किला इन सब मुगलकालीन इमारतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा यह सब हिंदू धरोहर थी. दूसरे धर्म से जुड़े हुए लोगों को सभी को स्वयं हिंदुओं को सौंप देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी में जहां शिवलिंग मिलने की बात कही जा रही है वहां वजू किया जाता था. वहां अपनी गंदगी डाली जाती थी. इससे शर्मनाक क्या हो सकता है. ज्ञानवापी मुद्दे से जुड़े वकील विष्णु जैन को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि वह हमारे साथ हिंदू धर्म के मुद्दों पर हमेशा खड़े हुए हैं और हम भी हमेशा उनका समर्थन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: पीट-पीट कर होटल कैशियर को उतारा मौत के घाट, सीसीटीवी में कैद वारदात

पिंकी चौधरी पहले भी विवादों में रह चुके हैं. जंतर-मंतर पर हुए विवादित नारेबाजी में उनका नाम सामने आया थ. जिसमें उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. इसके अलावा भी कई विवाद उनसे पहले जुड़ चुके हैं. उन पर अरविंद केजरीवाल के दफ्तर में तोड़फोड़ का आरोप भी लगा था. जिस पर उन पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.