नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में मुफ्त में पेट्रोल डालने से इनकार करना पम्प कर्मचारी को महंगा पड़ गया. पेट्रोल ना मिलने पर गुस्साए दबंग ने गाड़ी कर्मचारी पर चढ़ा दी. अंजाम ये हुआ कि गंभीर रूप से घायल कर्मचारी का अस्पताल में पैर काटना पड़ा.
पुलिस के मुताबिक महरौली निवासी अंकित नाम का युवक अपनी सफेद रंग की सफारी गाड़ी लेकर उक्त पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचा. ऐसे में संजय ने अंकित से पहले की बकाया राशि का भुगतान करने को कहा. रुपये न देने पर संजय ने पेट्रोल भरने में असमर्थता जताई.
इस बात पर अंकित आगबबूला हो गया और संजय पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी. पंप पर मौजूद अन्य कर्मचारियों की मानें तो अंकित पहले भी पेट्रोल भरवाकर भुगतान नहीं करता था.
डीएसपी आतिश कुमार ने की मामले की पुष्टि
गंभीर रूप से घायल संजय को नजदीक के कोलंबिया एशिया अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल रेफर कर दिया. यहां डॉक्टरों को संजय का एक पैर काटना पड़ा. डीएसपी आतिश कुमार ने बताया कि अंकित के खिलाफ धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.