नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के खोड़ा में 12 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. ये पोलिंग सेंटर के बाहर खड़े हुए थे, जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो ये वहां होने की वजह नहीं बता पाए. मौके पर खोड़ा की चेयर पर्सन रीना भाटी भी पहुंच गईं.
इससे पहले यहां पर सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा भी पहुंचे थे. नगर पालिका चेयर पर्सन बीजेपी से हैं. लिहाजा आरोप है कि वह अमरपाल शर्मा को देखकर भड़क गईं, जिसके बाद पुलिस और नगर पालिका चेयर पर्सन रीना भाटी के बीच बहस शुरू हो गई. पुलिस ने कहा कि पूरी तरह से माहौल नियंत्रण में है. किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है.
ये भी पढ़ें- UP Election Live Updates : पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान जारी, अब तक 7.9 फीसद वोटिंग
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में सुबह नौ बजे तक डाले गए 8.17 फीसदी वोट
ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव : नोएडा में सुबह नौ बजे तक 8.07 फीसदी वोटिंग
नगर पालिका खोड़ा की चेयरपर्सन रीना भाटी का कहना है कि जहां हम वोट डालने आए थे, वहां पर कुछ अज्ञात लोग आ गए. वे बाहर के लोग थे. जब उनसे पूछने की कोशिश की गई तो वे भाग निकले. रीना भाटी का कहना है कि उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ संदिग्ध लोग यहां पर हैं. उन्होंने कहा कि मुझे वोट डालने से रोका गया और जो लोग आए थे वे हथियारों से लैस थे. जबकि गाजियाबाद पुलिस ने कहा, जिन 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे जानकारी जुटाई जा रही है. संदेह के आधार पर उनसे पूछताछ की जा रही है कि वे चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी पहुंचाना तो नहीं चाहते थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप