ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली

गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार फ्लाईओवर (Siddharth Vihar Flyover) पर अज्ञात बदमाशों ने परवेज नाम के युवक पर गोलियां चला दीं. दो गोलियां युवक को लगी हैं. युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात का कारण साफ नहीं हो पाया है.

a person was shot by unknown miscreants in kotwali area ghaziabad
अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 11:35 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 6:44 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. सिद्धार्थ विहार फ्लाईओवर (Siddharth Vihar Flyover) पर अज्ञात बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें से दो गोलियां युवक को जा लगी. युवक को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वह विजयनगर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसका नाम परवेज है. वारदात का कारण साफ नहीं हो पाया है. परवेज की हालत गंभीर बनी हुई है. मामले में लूट की आशंका भी जाहिर की जा रही है.



बाइक और सामान मौके पर ही मिला

पुलिस ने लूट की घटना से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि युवक की बाइक और अन्य सामान मौके पर ही बरामद कर लिए गए हैं. जानकारी के अनुसार युवक फ्लाईओवर पर बाइक रोककर खड़ा हुआ था. मामले की जांच के बाद सभी बातें साफ हो पाएंगी.

दो गोलियां युवक को लगी
छाती और हाथ में लगी गोलीपरवेज को एक गोली छाती पर और दूसरी हाथ पर लगी है. सिद्धार्थ विहार फ्लाईओवर (Siddharth Vihar Flyover) और उसके आसपास का इलाका शाम होते ही काफी सुनसान हो जाता है. फ्लाईओवर के नीचे और आसपास के इलाके में पुलिस कांबिंग ऑपरेशन (Combing Operation) भी चला रही है. इसके अलावा आसपास के थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है. सिद्धार्थ विहार फ्लाईओवर मेरठ रोड को नेशनल हाईवे नौ से जोड़ता है. आशंका है कि बदमाश नेशनल हाईवे की तरफ भागे होंगे.

ये भी पढ़ें: बुजुर्ग पिटाई मामला : उम्मेद पहलवान की जमानत पर 30 जून को होगी सुनवाई

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. सिद्धार्थ विहार फ्लाईओवर (Siddharth Vihar Flyover) पर अज्ञात बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें से दो गोलियां युवक को जा लगी. युवक को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वह विजयनगर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसका नाम परवेज है. वारदात का कारण साफ नहीं हो पाया है. परवेज की हालत गंभीर बनी हुई है. मामले में लूट की आशंका भी जाहिर की जा रही है.



बाइक और सामान मौके पर ही मिला

पुलिस ने लूट की घटना से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि युवक की बाइक और अन्य सामान मौके पर ही बरामद कर लिए गए हैं. जानकारी के अनुसार युवक फ्लाईओवर पर बाइक रोककर खड़ा हुआ था. मामले की जांच के बाद सभी बातें साफ हो पाएंगी.

दो गोलियां युवक को लगी
छाती और हाथ में लगी गोलीपरवेज को एक गोली छाती पर और दूसरी हाथ पर लगी है. सिद्धार्थ विहार फ्लाईओवर (Siddharth Vihar Flyover) और उसके आसपास का इलाका शाम होते ही काफी सुनसान हो जाता है. फ्लाईओवर के नीचे और आसपास के इलाके में पुलिस कांबिंग ऑपरेशन (Combing Operation) भी चला रही है. इसके अलावा आसपास के थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है. सिद्धार्थ विहार फ्लाईओवर मेरठ रोड को नेशनल हाईवे नौ से जोड़ता है. आशंका है कि बदमाश नेशनल हाईवे की तरफ भागे होंगे.

ये भी पढ़ें: बुजुर्ग पिटाई मामला : उम्मेद पहलवान की जमानत पर 30 जून को होगी सुनवाई

Last Updated : Jul 17, 2021, 6:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.