ETV Bharat / city

कुएं में गऊधन गिरने से मची हलचल, नौजवान युवकों ने दिखाई बहादुरी - सुठारी गांव

मुरादनगर के सुठारी गांव में बागपत रोड पर किसान कालीचरण के खेत में बने हुए कुएं में गऊधन गिरने से हलचल मच गई. सूचना पाकर रावली चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे लेकिन वन विभाग ने यह कहते हुए हाथ खड़े कर दिए कि हम कोई मदद नहीं कर सकते.

etv bharat
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 7:54 PM IST

गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर सुठारी गांव में अचानक एक गऊधन कुएं में गिर गई. जानकारी मिलने पर आसपास के सभा युवक मौके पर पहुंचे और गाय को बाहर निकाल लिया गया. गाजियाबाद मुरादनगर के सुठारी गांव में बागपत रोड पर किसान कालीचरण के खेत में बने हुए कुएं में गऊधन गिरने से हलचल मच गई. जैसे ही इसकी सूचना गांव वालों को मिली तो काफी संख्या में गांव वाले यहां एकत्रित हो गए और गऊधन को बचाने की कोशिश करने लगे.

कुएं से गऊधन को निकालते लोग

लेकिन जैसे ही किसान कुएं में उतरे तो उन्होंने कुएं में 2 सांपों को भी देखा. जिससे कोई भी आदमी कुएं में जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था. तब वहां मौजूद किसानों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर रावली चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे लेकिन वन विभाग ने यह कहते हुए हाथ खड़े कर दिए कि हम कोई मदद नहीं कर सकते.

पूरी मुस्तैदी से बाहर निकाली गऊधन

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव सूचना मिलने पर सुठारी गांव के नौजवान युवकों की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और कुएं में गिरी गऊधन को पूरी मुस्तैदी से बाहर निकलवाया.

गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर सुठारी गांव में अचानक एक गऊधन कुएं में गिर गई. जानकारी मिलने पर आसपास के सभा युवक मौके पर पहुंचे और गाय को बाहर निकाल लिया गया. गाजियाबाद मुरादनगर के सुठारी गांव में बागपत रोड पर किसान कालीचरण के खेत में बने हुए कुएं में गऊधन गिरने से हलचल मच गई. जैसे ही इसकी सूचना गांव वालों को मिली तो काफी संख्या में गांव वाले यहां एकत्रित हो गए और गऊधन को बचाने की कोशिश करने लगे.

कुएं से गऊधन को निकालते लोग

लेकिन जैसे ही किसान कुएं में उतरे तो उन्होंने कुएं में 2 सांपों को भी देखा. जिससे कोई भी आदमी कुएं में जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था. तब वहां मौजूद किसानों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर रावली चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे लेकिन वन विभाग ने यह कहते हुए हाथ खड़े कर दिए कि हम कोई मदद नहीं कर सकते.

पूरी मुस्तैदी से बाहर निकाली गऊधन

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव सूचना मिलने पर सुठारी गांव के नौजवान युवकों की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और कुएं में गिरी गऊधन को पूरी मुस्तैदी से बाहर निकलवाया.

Intro:जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव गांव सुराना व सुठारी के नौजवान युवकों की टीम लेकर मौके पर पहुंचे और कुएं में गिरे हुए गऊधन को पूरी मुस्तैदी से बाहर निकलवाया गऊधन को बाहर निकलवाने में नत्थू यादव तेजपाल सिंह आजाद यादव तिलकराम यादव जिला पंचायत सदस्य विकास यादव शेरू यादव राहुल रामकिशन मास्टर रमेश चंद यादव बबलू यादव आदि लोगों ने सहयोग कियाBody:मुरादनगर के सुठारी गांव में मुरादनगर बागपत रोड पर किसान कालीचरण के खेत में बने हुए कुए

मुरादनगर मैं गऊधन गिर गया जैसे ही इसकी सूचना गांव वालों को मिली तो काफी संख्या में गांव वाले वहां एकत्रित हो गए और गऊधन को बचाने का प्रयास किया लेकिन जैसे ही किसान कुएं में उतरे तो उन्होंने कुएं में दो सांपों को भी देखा तब कोई भी आदमी कुएं में जाने की हिम्मत नहीं कर सका तथा पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई सूचना पाकर रावली चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे लेकिन वन विभाग ने यह कहते हुए हाथ खड़े कर दिए कि हम कोई मदद नहीं कर सकते सूचना मिलने पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव गांव सुराना व सुठारी के नौजवान युवकों की टीम लेकर मौके पर पहुंचे और कुएं में गिरे हुए गऊधन को पूरी मुस्तैदी से बाहर निकलवाया गऊधन को बाहर निकलवाने में नत्थू यादव तेजपाल सिंह आजाद यादव तिलकराम यादव जिला पंचायत सदस्य विकास यादव शेरू यादव राहुल रामकिशन मास्टर रमेश चंद यादव बबलू यादव आदि लोगों ने सहयोग कियाConclusion:आज मुरादनगर के सुठारी गांव में मुरादनगर बागपत रोड पर किसान कालीचरण के खेत में बने हुए कुए मैं गऊधन गिर गया जैसे ही इसकी सूचना गांव वालों को मिली तो काफी संख्या में गांव वाले वहां एकत्रित हो गए और गऊधन को बचाने का प्रयास किया लेकिन जैसे ही किसान कुएं में उतरे तो उन्होंने कुएं में दो सांपों को भी देखा तब कोई भी आदमी कुएं में जाने की हिम्मत नहीं कर सका तथा पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई सूचना पाकर रावली चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे लेकिन वन विभाग ने यह कहते हुए हाथ खड़े कर दिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.