नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में शाम के समय सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए. साथ ही वे 'बच्चे बचाओ कुत्ते हटाओ' के नारे लगा रहे थे. दरअसल यह लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं.
दो लोगों पर हुआ हमला
लोगों का आरोप है कि इंदिरापुरम इलाके की सोसाइटी में 2 दिन में एक बच्ची और एक महिला को कुत्तों ने काट लिया. जिसके बाद दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. लोगों का कहना है कि इस मामले में शिकायत के बावजूद नगर निगम की नींद नहीं खुल रही है.
खौफ में बच्चे
लोगों का कहना है कि कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है और कोई कुछ करने को तैयार नहीं है जिस वजह से बच्चे काफी ज्यादा खौफ में हैं. बच्चे घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक आवारा कुत्तों को रोड से नहीं हटा दिया जाता है.