नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर लॉकडाउन को 100 प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार भ्रमण कर रही है. एक तरफ पुलिस सड़कों पर मुस्तैद है, तो वही दूसरी तरफ गली-मोहल्लों में जाकर पुलिस लगातार गश्त कर रही है. इसी बीच इन कोरोना वॉरियर्स का गाजियाबाद के कैला भट्टा के लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया.
गाजियाबाद के कैला भट्टा क्षेत्र में लोगों ने गश्त कर रही पुलिस पर फूलों की बारिश की. गाजियाबाद पुलिस जब क्षेत्र में अनाउंसमेंट करके लोगों को सलाह दे रही थी कि वह अपने घरों में रहें, बिना वजह के घर से बाहर नहीं निकले और कोरोना की जंग में घर में रहकर सभी साथ दें. तभी कैला भट्टा के लोग अपनी छतों और घर के बाहर खड़े होकर पुलिस टीम का हौसला अफजाई करने के लिए फूलों की बारिश करने लगे. लोग इन करोना योद्धाओं की हिम्मत बढ़ाते दिखें.
आम जनता समझ चुकी है कि देश में कोरोना वायरस एक महामारी की तरह फैल रहा है, जिसमें पुलिस लगातार अपनी जान हथेली पर रखकर काम कर रही है ताकि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके. आज उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उनका फूलों से स्वागत किया गया.