ETV Bharat / city

अमूल के बढ़े दाम तो आधी हुई दूध की बिक्री, जानिए घर के बजट पर कितना होगा असर - गाजियाबाद में दूध के दाम में बढ़ोतरी

अमूल दूध के दामों में 2 रुपये का इजाफा होते ही साहिबाबाद के अर्थला में दूध की सप्लाई आधी करनी पड़ी. लोगों ने कम दूध खरीदा. दूध के सप्लायर ने खुद इस बात को बताया कि आज दूध की सेल आधी हुई है.

people reaction on amul milk price hike in ghaziabad
पेट्रोल-डीजल के बाद महंगा हुआ दूध
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 3:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे भारत में अमूल ने गुरुवार से अपने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनी की तरफ से सभी ब्रांड पर 2 रुपये का इजाफा किया गया है. आज सुबह दूध लेने पहुंचे लोगों इसे लेकर नाराजगी है, जिसके कारण साहिबाबाद के अर्थला में लोगों ने पिछले दिनों की तुलना में कम दूध खरीदा. माना जा रहा है कि लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों का असर दूध के दामों पर पड़ा है.

दूध के सप्लायर ने बताया कि दूध की कीमत में इजाफा होते ही गुरुवार को सेल आधी हो गई है. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को लोगों ने कम दूध खरीदा है. उन्होंने कहा कि जो लोग 4 किलो दूध खरीदते थे,वो सिर्फ 2 किलो दूध खरीदा है.

अमूल के फुल क्रीम दूध की बात करें तो साहिबाबाद में दाम पहले 56 रुपये थे, जो आज 58 रुपये हो गए हैं. जैसे ही लोग सुबह अमूल दूध खरीदने के लिए आए उन्हें बढ़े हुए दामों के बारे में पता चला. इसके बाद उन्होंने कम दूध खरीदा.

पेट्रोल-डीजल के बाद महंगा हुआ दूध

ये भी पढ़ें : LPG Cylinder : रसोई गैस हुई महंगी, जानें नए दाम

वहीं, महिला रेखा ने बताया कि 2 रुपये कहने को भले ही कम लगते हैं, लेकिन 2 रुपये से पूरे घर का बजट बिगड़ जाता है. इसे इस तरह से समझें की प्रति लीटर दूध पर 2 रुपये बढ़े हैं. अगर किसी घर में रोजाना 2 लीटर दूध खरीद जाता है, तो 1 महीने में 120 रुपये का अतिरिक्त भार आम आदमी को झेलना पड़ेगा. इसलिए आज 2 किलो की जगह 1 किलो दूध खरीदा है.

अमूल दूधपहले का दमअब
अमूल फूल क्रीम-1 लीटर5658
आधा लीटर दूध28 29
अमूल टोंड दूध-1 लीटर46 48
डबल टोंड-1 लीटर 40 42

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे भारत में अमूल ने गुरुवार से अपने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनी की तरफ से सभी ब्रांड पर 2 रुपये का इजाफा किया गया है. आज सुबह दूध लेने पहुंचे लोगों इसे लेकर नाराजगी है, जिसके कारण साहिबाबाद के अर्थला में लोगों ने पिछले दिनों की तुलना में कम दूध खरीदा. माना जा रहा है कि लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों का असर दूध के दामों पर पड़ा है.

दूध के सप्लायर ने बताया कि दूध की कीमत में इजाफा होते ही गुरुवार को सेल आधी हो गई है. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को लोगों ने कम दूध खरीदा है. उन्होंने कहा कि जो लोग 4 किलो दूध खरीदते थे,वो सिर्फ 2 किलो दूध खरीदा है.

अमूल के फुल क्रीम दूध की बात करें तो साहिबाबाद में दाम पहले 56 रुपये थे, जो आज 58 रुपये हो गए हैं. जैसे ही लोग सुबह अमूल दूध खरीदने के लिए आए उन्हें बढ़े हुए दामों के बारे में पता चला. इसके बाद उन्होंने कम दूध खरीदा.

पेट्रोल-डीजल के बाद महंगा हुआ दूध

ये भी पढ़ें : LPG Cylinder : रसोई गैस हुई महंगी, जानें नए दाम

वहीं, महिला रेखा ने बताया कि 2 रुपये कहने को भले ही कम लगते हैं, लेकिन 2 रुपये से पूरे घर का बजट बिगड़ जाता है. इसे इस तरह से समझें की प्रति लीटर दूध पर 2 रुपये बढ़े हैं. अगर किसी घर में रोजाना 2 लीटर दूध खरीद जाता है, तो 1 महीने में 120 रुपये का अतिरिक्त भार आम आदमी को झेलना पड़ेगा. इसलिए आज 2 किलो की जगह 1 किलो दूध खरीदा है.

अमूल दूधपहले का दमअब
अमूल फूल क्रीम-1 लीटर5658
आधा लीटर दूध28 29
अमूल टोंड दूध-1 लीटर46 48
डबल टोंड-1 लीटर 40 42
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.