नई दिल्ली/गाजियाबाद : छाबड़ा कॉलोनी के लोग इतने दहशत में हैं कि वे यहां से घर छोड़कर कहीं और जाना चाहते हैं. इसके संबंध में लोगों ने आज 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर तक भी अपने घरों के बाहर चस्पां कर दिए. लोगों का आरोप है कि इलाके में नशेड़ियों का आतंक है. नशेड़ी युवक यहां चाकू से महिलाओं को डराते हैं और विरोध करने पर मारपीट पर भी आमादा हो जाते हैं.
इसके चलते कॉलोनी के कुछ मुख्य रास्तों को लोगों ने लोहे की चेन लगाकर बंद कर दिया था. आरोप है कि उसी चेन को इलाके के एक व्यक्ति ने हटवा दिया है. इसी वजह से लोग फिर से दहशत में आ गए हैं और मकान बेचने की बात कर रहे हैं.
हालांकि मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद सरदार सिंह भाटी और पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया है कि डरने की जरूरत नहीं है. उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पुलिस की है. इसके बाद जाकर लोगों को थोड़ी राहत मिली है, मगर लोग चाहते हैं कि कॉलोनी के उन रास्तों पर लोहे की चेन लगा दी जाए, जहां से असामाजिक तत्वों का आना-जाना होता है. पुलिस ने लोगों को समझाया है कि किसी भी रास्ते को बंद करना उचित नहीं है.
लोगों ने हटाए पोस्टर
पुलिस के कहने पर लोगों ने पलायन वाली बात के पोस्टर हटा दिए. हालांकि लोगों का यह कहना है कि उन्हें पूर्ण रूप से आश्वासन चाहिए कि कोई भी उनके साथ कोई गलत हरकत नहीं करेगा, क्योंकि जिस व्यक्ति पर आरोप लगा रहे हैं वो स्थानीय नेता भी बताया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि वह अपने साथ बाउंसर भी रखता है. इसलिए लोगों में डर पनप रहा है.