नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर के मलिक नगर चौराहे के पास स्थित नाला काफी लंबे समय से कूड़े से जाम पड़ा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि वो काफी बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.
मुख्य चौराहे पर गंदगी
मुरादनगर का मलिक नगर चौराहा मुरादनगर के महत्वपूर्ण चौराहों में से एक है. मुख्य चौराहे के पास ही एक नाला है, जिसमें आसपास की बस्ती का गंदा पानी आता है, ये नाला लंबे समय से कूड़े से जाम पड़ा है. स्थानीय निवासी इसकी सफाई को लेकर काफी बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन नाले की सफाई नहीं हो रही है.
वार्ड नंबर 17 में सभासद के पति हाजी साबुद्दीन ने बताया कि नाले की साफ-सफाई और पास ही में पड़े हुए कूड़े को उठाने के लिए वो नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी और सफाई कर्मचारियों से काफी बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है. उल्टा सफाई कर्मचारी उनसे लड़ने को आते हैं. मलिक नगर के चौराहे से लेकर अंबेडकर पार्क तक पूरा नाला जाम हुआ पड़ा है, लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है.
बारिश से घरों में भर जाता है पानी
इसके साथ हाजी साबुद्दीन का कहना है कि नाले की सफाई को लेकर वो काफी बार मुरादनगर नगर पालिका परिषद में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. नाला जाम होने की वजह से बारिश होने पर घरों में पानी भर जाता है. स्थानीय निवासी मोहम्मद आरिफ ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए नालों की सफाई होनी चाहिए. नाले की गंदगी की वजह से उनके घरों में भी बदबू आती है.