नई दिल्ली/ गाजियाबाद : मुरादनगर के त्रिमूर्ति विहार में नाला काफी लंबे समय से जाम है. जिसकी वजह से वहां मच्छर पैदा हो रहे हैं और बदबू फैली रहती है. बता दें कि नाले की सफाई की शिकायत करने के लिए जब स्थानीय निवासी मुरादनगर नगर पालिका परिषद जाते हैं तो वहां से उनको सिर्फ आश्वासन देकर भेज दिया जाता है, लेकिन नाले की साफ सफाई नहीं होती है.
नगरपालिका नहीं कराती नाले की सफाई
ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी विक्रम वर्मा ने बताया कि उनके यहां नाला काफी लंबे समय से जाम पड़ा है. जिसकी वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. बस्ती में मच्छर पैदा हो रहे हैं और बदबू के साथ ही बरसात होने पर नाला ओवरफ्लो हो जाता है और पानी घरों में भर जाता है, लेकिन इस ओर मुरादनगर नगर पालिका परिषद ध्यान नहीं देती है सिर्फ उनको आश्वासन देकर वापस भेज दिया जाता है.