नई दिल्ली/गाजियाबाद: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज दे रहे हैं. गाजियाबाद में तमाम लोगों ने सोसायटी परिसर या फिर घर में ही योग किया. 6 साल की बच्ची भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योग करती हुए दिखाई दी. अपने ही अंदाज में मासूम बच्ची ने योग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज दिया.
गाजियाबाद में पार्क खुलने का आदेश अभी तक नहीं हुआ है. इस वजह से जिले के सभी पार्क बंद हैं. सुबह के वक्त लोग मॉर्निंग वॉक पर जाते जरूर हैं, लेकिन पार्कों में नहीं जाते. इसलिए लोग अपनी सोसायटी के गार्डन या घरों में ही योग करते दिखे. वसुंधरा इलाके की सोसायटी में रहने वाली छोटी बच्ची बार्बी भी योग कर रहीं थी. बार्बी ने कहा कि योग करने से हम स्वस्थ रहते हैं और इम्यूनिटी बढ़ती है.
अधिकारियों ने भी किया योग
गाजियाबाद नगर निगम के आयुक्त दिनेश चंद ने अपने घर पर योग किया. वहीं गाजियाबाद के एसपी देहात नीरज कुमार ने भी अपने घर पर योग के माध्यम से इम्युनिटी बढ़ाने का मैसेज दिया. सभी स्थानीय स्तर के नेता और अन्य अधिकारियों ने भी अपने घर पर रहकर योग किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी ने शारीरिक क्षमता बढ़ाने का मैसेज दिया.