नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाज़ियाबाद में संयुक्त जिला चिकित्सालय संजय नगर, जिला महिला अस्पताल, ESI साहिबाबाद समेत, सीएचसी लोनी समेत 16 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू हो गया है. इसी बीच गाजियाबाद के संजय नगर स्थित सरकारी अस्पताल में वैक्सीन के लिए आज भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके चलते यहां लंबी कतार लगीं और सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं हो पाई. मौके पर मौजूद पुलिस किसी तरह से स्थिति को संभाला. 18 साल से 44 साल की उम्र के बीच के लोग यहां भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- दिल्ली: 20 फीसदी से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 319 की मौत
बाहरी इलाकों से भी आ रहे बिना रजिस्ट्रेशन कराए लोग
समस्या उस समय ज्यादा बढ़ गई है, जब बाहर के इलाकों से भी लोग बिना रजिस्ट्रेशन के यहां पर पहुंच जा रहे हैं. वह लोग इस उम्मीद में आ रहे हैं कि सेंटर पर पहुंचने के बाद उन्हें वेक्सीन लग जाएगी. लेकिन पुलिस और अधिकारी उन्हें समझा रहे हैं कि ऐसा नहीं हो सकता है, रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. जो लोग यहां रजिस्ट्रेशन करवाकर पहुंचे हैं, उनका कहना है कि थोड़ी ही देर में स्लॉट फुल हो गया था.
भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने लिया जायजा
युवाओं के लिए शुरू हुए टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इस दौरान विधायक के साथ लोनी उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ल भी मौजूद रहीं.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे भाजपा विधायक ने तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और केंद्र पर मौजूद प्रभारी चिकित्सक से वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा गाजियाबाद का लोनी दिल्ली से सटा हुआ है. ऐसे में लोनी में कोरोनावायरस के सक्रमण का खतरा अधिक है. जिस को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.