नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर कस्बे में मलिक नगर मेन बम्बा रोड चौराहा, रमजान में शाम के समय इफ्तार से पहले फलों की रेहड़ी पटरी वालों से भरा रहता था, लेकिन अब लाॅकडाउन के चलते यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. जिसकी वजह से रोजेदारों को फल खरीदने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मुस्लिम समुदाय का खास महीना माने जाने वाला रमजान उल मुबारक का पाक महीना चल रहा है. इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखने के दौरान अपना इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने के लिए फलों का अधिक इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन लाॅकडाउन के चलते बाजार और दुकानों के खुलने का समय प्रशासन ने निर्धारित कर दिया है. जिसके चलते शाम के समय रोजा इफ्तार करने वाले रोजेदार फल नहीं खरीद पा रहे.
मार्केट में पसरा सन्नाटा
मुरादनगर कस्बे का मेन मलिक नगर चौराहा रमजान आते ही फलों की रेहड़ी पटरी वालों से गुलजार हो जाता था. शाम होते ही यहां रोजेदार फल खरीदने के लिए इकट्ठा हो जाते थे. लेकिन अब लाॅकडाउन के चलते यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. जिसके चलते रोजेदारों को फल खरीदने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
रोजेदारों को नहीं मिल पा रहे फल
मैन मलिक नगर चौराहे के पास रहने वाले स्थानीय निवासी डॉक्टर मुशर्रफ ने ईटीवी भारत को बताया कि रमजान के महीने में इस चौराहे पर फल वालों की काफी भीड़ रहती थी. लेकिन अब सभी रेहड़ी पटरी वालों और रोजेदारों ने लाॅकडाउन का पालन करते हुए और कोरोना वायरस जैसी महामारी से खुद को बचाने के लिए यहां आना बंद कर दिया है.