ETV Bharat / city

मोबाइल शॉप मालिक की पहल, चीन के ऐप हटाओ तभी होगा रिचार्ज

मोबाइल शॉप मालिक करण अपनी दुकान पर आने वाले लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि अपने फोन में से चीनी एप्लीकेशंस अनइंस्टॉल कर दें. इसके बाद ही वह मोबाइल का रिचार्ज कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने भी टिक टॉक और दूसरे चाइनीज ऐप्स अपने फोन में से अनइंस्टॉल कर दिए हैं.

People are uninstalling Chinese apps from their mobile phones in Ghaziabad
चाइनीज ऐप्स टिक टॉक साहिबाबाद मोबाइल शॉप भारत चीन सीमा विवाद
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 11:00 AM IST

Updated : Jun 20, 2020, 11:58 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में मोबाइल का रिचार्ज तभी होगा, जब आपके फोन में चीनी एप्लीकेशन नहीं होंगी. गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में लगातार चीनी एप्लीकेशन के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. इसी मुहिम में एक मोबाइल शॉप मॉलिक करण भी शामिल हैं.

चाइनीज ऐप्स अनइंस्टॉल कर रहे लोग
करण मोबाइल की दुकान चलाते हैं. वो अपनी दुकान पर आने वाले लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि अपने फोन में से चीनी एप्लीकेशंस अनइंस्टॉल कर दें. इसके बाद ही वह मोबाइल का रिचार्ज कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने भी टिक टॉक और दूसरे चाइनीज ऐप्स अपने फोन से अनइंस्टॉल कर दिए हैं.



हजारों फॉलोअर्स लेकिन अनइंस्टॉल किया टिक टॉक

मोबाइल शॉप पर मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि वो अपने फोन में से चाइना के ऐप अनइंस्टॉल कर रहे हैं. कुछ लोग तो ऐसे भी मिले जिनके टिक टॉक पर हजारों फॉलोअर्स थे. लेकिन उन्होंने चाइना की गंदी हरकत के बाद तुरंत टिक टॉक समेत दूसरे चाइनीज ऐप्स अनइंस्टॉल कर दिए हैं.

20 भारतीय जवान हुए थे शहीद

बता दें कि सोमवार की रात चीनी सैनिकों द्वारा शुरू की गई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों ने अपनी जान गवाई थी. इस दौरान भी भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को मुंह तोड़ जवाब दिया था. जिसके बाद से इस मसले को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच लगातार सैन्य स्तर और राजनीतिक स्तर पर बातचीत जारी है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में मोबाइल का रिचार्ज तभी होगा, जब आपके फोन में चीनी एप्लीकेशन नहीं होंगी. गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में लगातार चीनी एप्लीकेशन के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. इसी मुहिम में एक मोबाइल शॉप मॉलिक करण भी शामिल हैं.

चाइनीज ऐप्स अनइंस्टॉल कर रहे लोग
करण मोबाइल की दुकान चलाते हैं. वो अपनी दुकान पर आने वाले लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि अपने फोन में से चीनी एप्लीकेशंस अनइंस्टॉल कर दें. इसके बाद ही वह मोबाइल का रिचार्ज कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने भी टिक टॉक और दूसरे चाइनीज ऐप्स अपने फोन से अनइंस्टॉल कर दिए हैं.



हजारों फॉलोअर्स लेकिन अनइंस्टॉल किया टिक टॉक

मोबाइल शॉप पर मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि वो अपने फोन में से चाइना के ऐप अनइंस्टॉल कर रहे हैं. कुछ लोग तो ऐसे भी मिले जिनके टिक टॉक पर हजारों फॉलोअर्स थे. लेकिन उन्होंने चाइना की गंदी हरकत के बाद तुरंत टिक टॉक समेत दूसरे चाइनीज ऐप्स अनइंस्टॉल कर दिए हैं.

20 भारतीय जवान हुए थे शहीद

बता दें कि सोमवार की रात चीनी सैनिकों द्वारा शुरू की गई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों ने अपनी जान गवाई थी. इस दौरान भी भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को मुंह तोड़ जवाब दिया था. जिसके बाद से इस मसले को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच लगातार सैन्य स्तर और राजनीतिक स्तर पर बातचीत जारी है.

Last Updated : Jun 20, 2020, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.