नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर के NH-58 पर स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में सालों से 3 से 4 बिजली के खंभे नीचे से गल चुके हैं, जो कि स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं, जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों को कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है. वह इन खंभों को बदलवाने की बिजली विभाग से काफी बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.
ईटीवी भारत को फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी महिला सुनीता ने बताया कि उनकी गली में बिजली के खंभे टूटे हुए और गल चुके हैं. खंभों के गल जाने से उनको इनके किसी के ऊपर या घर पर गिरने का डर बना रहता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इन खंभों को ठीक कराने के लिए वह दो से तीन बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इन खंभों को नहीं बदला गया है.
गल चुके खंभों से हो सकता है हादसा
ईटीवी भारत को फ्रेंड्स कॉलोनी के गली नंबर 1 के निवासी यतेंद्र ने बताया कि उनकी कॉलोनी में जितने भी बिजली के पोल लगे हुए हैं. वह सब लोहे के हैं और उनमें अधिकतर नीचे से गल चुके हैं. जिस पर 11,000 वॉट की बिजली की लाइन जा रही है, जिसका उनकी कॉलोनी में कोई इस्तेमाल भी नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह इन खंभों को बदलवाने को लेकर बिजली विभाग में कई बार शिकायत दे चुके हैं. लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. अगर कॉलोनी में कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो इसका कौन जिम्मेदार होगा.