नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक घर की छत पर मोर को पंख फैलाकर नाचते हुए देखा गया. ये खूबसूरत नजारा नए बस अड्डे मेट्रो स्टेशन के पास देखने को मिला. आसमान में बादल छाते ही एक घर की छत पर मोर अचानक कहीं से आ गया. देखते ही देखते उसने पंख फैला कर नाचना शुरू कर दिया.
मोर के पंख फैलाने और नाचने का नजारा शहरों में कम ही देखने को मिलता है. लेकिन लॉकडाउन के दौरान देखा गया है कि बड़े पक्षी भी शहरों में नजर आने लगे हैं. मोर के पंख फैलाकर नाचने की खूबसूरती देखने के लिए लोग काफी तरसते हैं. लोग इस खूबसूरती को देखने के लिए जंगल में फोटोग्राफी करने जाते हैं. बच्चे इस नजारे को देखने के लिए चिड़ियाघर जाने की जिद करते हैं.
प्रदूषण की वजह से शहरों से दूर हुए पक्षी
शहरों में बढ़ते प्रदूषण की वजह से मोर का पंख फैलाना किताबों कहानियों तक ही सीमित रह गया था. लेकिन लॉकडाउन के दौरान कम हुए शोर और प्रदूषण की वजह से शहरों में फिर ये खूबसूरत नजारा नजर आने लगा है.