नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी में बुधवार शाम को एक अफवाह फैलाने की कोशिश की गई लेकिन प्रशासन और लोगों की सूझबूझ से हालात नहीं बिगड़े. आखिर अफवाह फैलाने वाला कौन है. इसी बात को जानने और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लोनी में पीस मीटिंग का आयोजन किया गया.
मीटिंग में सभी धर्म के लोग रहे मौजूद
लोनी में अधिकारियों ने पीस मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें सभी धर्मों के लोग मौजूद रहे और उन्होंने काफी शांति से पूरी मीटिंग में अधिकारियों की बात को सुना. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और अफवाह फैलाने वालों की जानकारी पुलिस को दें. इसके अलावा कल जुमे की नमाज भी होने वाली है, उसको लेकर भी पीस मीटिंग रखी गई थी.
लोनी में बुधवार शाम माहौल बिगाड़ने की कोशिश
एसडीएम खालिद अंजुम का कहना है कि लोनी में बुधवार देर रात माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई और अफवाह फैलाने की कोशिश की गई. अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है और लोगों से अपील की गई है कि वह पुलिस की हर संभव मदद करें.
माहौल है शांतिपूर्ण
अधिकारियों ने बताया कि लोनी में माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण है और सभी लोग सूझबूझ से काम कर रहे हैं. प्रशासन और पुलिस के मिले-जुले प्रयास से ही अब तक जिन लोगों ने अफवाह फैलाने की कोशिश की है, उनके मंसूबे नाकाम कर दिए गए हैं और शांति पूरी तरह से बहाल है.