ETV Bharat / city

खड़ी कार ने पकड़ी रफ्तार और नाले में जा गिरी, CCTV में घटना कैद

गाजियाबाद में नाले के पास खड़ी कार अपने आप चलने लगी और नाले में गिर गई. यह घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. माना जा रहा है कि ड्राइवर ने कार की हैंड ब्रेक नहीं लगाई थी. इस खुले नाले में इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.

Car parked near a drain in Ghaziabad started moving on its own and fell into the drain
गाजियाबाद में नाले के पास खड़ी कार अपने आप चलने लगी और नाले में गिर गई
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 4:35 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में रोड किनारे खड़ी एक कार अचानक चलने लगी. जब तक कोई कुछ समझ पाता, कार नाले में गिर गई. इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ड्राइवर कार की हैंड ब्रेक लगाना भूल गया था.

ये घटना गांधीनगर इलाके में शेर सिंह पैलेस के सामने घटी है. यह कार संजीव नाम के एक कारोबारी की है. उनका कहना है कि निगम का ये नाला कई हादसों की वजह बन चुका है. अधिकारियों से इसे लेकर कई बार शिकायत की गई. हर बार एक न एक बहाना बताकर निकल जाते हैं. इससे पहले भी कई हादसे इस नाले में हो चुके हैं. पहले एक स्कूटी सवार और बाद में एक बाइक सवार इसमें गिर गया था. अब ये कार नाले में गिर गई है. लेकिन निगम प्रशासन इस नाले को ढकने का काम नहीं कर रही है. इस नाले की वजह से हमेशा हादसे का डर बना रहता है.

गाजियाबाद में नाले के पास खड़ी कार अपने आप चलने लगी और नाले में गिर गई

इसे भी पढ़ें : हादसों का प्वॉइंट बनी टूटी दीवार, नाले में गिरी कार

बहरहाल, इस खुले नाले से भारी मशक्कत के बाद कार को निकाला जा सका है. कार नाले में गिरने से काफी क्षतिग्रस्त हो गई है. आए दिन होने वाले इस तरह के हादसों को लेकर स्थानीय व्यापारियों में निगम प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश है. 6 महीने से खुला ये नाला कब बंद किया जाएगा. इसका कोई जवाब निगम प्रशासन नहीं दे रहा है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में रोड किनारे खड़ी एक कार अचानक चलने लगी. जब तक कोई कुछ समझ पाता, कार नाले में गिर गई. इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ड्राइवर कार की हैंड ब्रेक लगाना भूल गया था.

ये घटना गांधीनगर इलाके में शेर सिंह पैलेस के सामने घटी है. यह कार संजीव नाम के एक कारोबारी की है. उनका कहना है कि निगम का ये नाला कई हादसों की वजह बन चुका है. अधिकारियों से इसे लेकर कई बार शिकायत की गई. हर बार एक न एक बहाना बताकर निकल जाते हैं. इससे पहले भी कई हादसे इस नाले में हो चुके हैं. पहले एक स्कूटी सवार और बाद में एक बाइक सवार इसमें गिर गया था. अब ये कार नाले में गिर गई है. लेकिन निगम प्रशासन इस नाले को ढकने का काम नहीं कर रही है. इस नाले की वजह से हमेशा हादसे का डर बना रहता है.

गाजियाबाद में नाले के पास खड़ी कार अपने आप चलने लगी और नाले में गिर गई

इसे भी पढ़ें : हादसों का प्वॉइंट बनी टूटी दीवार, नाले में गिरी कार

बहरहाल, इस खुले नाले से भारी मशक्कत के बाद कार को निकाला जा सका है. कार नाले में गिरने से काफी क्षतिग्रस्त हो गई है. आए दिन होने वाले इस तरह के हादसों को लेकर स्थानीय व्यापारियों में निगम प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश है. 6 महीने से खुला ये नाला कब बंद किया जाएगा. इसका कोई जवाब निगम प्रशासन नहीं दे रहा है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.