ETV Bharat / city

गाजियाबाद: फीस माफी को लेकर अभिभावकों का धरना, अब गुरुवार को मीटिंग - गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन

अनलॉक-2 शुरू हो चुका है, अभी भी स्कूल फिर से शुरू नहीं हुए हैं. इस बीच गाजियाबाद में अभिभावक लगातार स्कूल फीस माफी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.

Parents protest
Parents protest
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 3:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : स्कूली बच्चों की फीस माफ ना करने पर गाजियाबाद में अभिभावकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में जिला मुख्यालय पर आज पेरेंट्स एसोसिएशन ने धरना दिया. पेरेंट्स मांग कर रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों की 3 महीने की स्कूल फीस माफ की जानी चाहिए. हालांकि मौके पर पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक ने पेरेंट्स के साथ एक बैठक की. इसमें अभिभावकों को आश्वासन दिया गया है कि अगले गुरुवार स्कूल संचालकों के साथ पेरेंट्स मीटिंग करवाई जाएगी. इस मीटिंग में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मीटिंग में इस मामले का हल निकालने की कोशिश की जाएगी.

धरने पर बैठे अभिभावक

बैठक में मौजूद रहेंगे प्रशासनिक अधिकारी

पेरेंट्स एसोसिएशन का मानना है कि उनकी मेहनत जरूर रंग लाएगी और अगले गुरुवार को होने वाली मीटिंग में जरूर कोई ना कोई हल निकलेगा. अभिभावकों का कहना है कि जब दोनों पक्ष आमने-सामने बैठेंगे तो पेरेंट्स अपनी बात मजबूती से रख सकेंगे. पेरेंट्स और संचालकों की वार्ता को सफल करवाने के लिए जब शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद होंगे तो जरूर रास्ता निकलेगा.

क्या हो बीच का रास्ता

प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी इसी बात की कोशिश करेंगे कि बीच का कोई रास्ता निकाला जाए. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि बीच का रास्ता क्या हो सकता है, क्योंकि पेरेंट्स इस बात पर पूरी तरह से अडिग हैं कि वह 3 महीने की फीस नहीं देना चाहते, जबकि स्कूल संचालकों का कहना है कि उनकी आर्थिक जरूरतों के लिए फीस माफी का फैसला ठीक नहीं हो सकता. इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन ने पहले ही इस बात को लेकर पत्र जारी करके कह दिया है कि फीस तो देनी ही होगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : स्कूली बच्चों की फीस माफ ना करने पर गाजियाबाद में अभिभावकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में जिला मुख्यालय पर आज पेरेंट्स एसोसिएशन ने धरना दिया. पेरेंट्स मांग कर रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों की 3 महीने की स्कूल फीस माफ की जानी चाहिए. हालांकि मौके पर पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक ने पेरेंट्स के साथ एक बैठक की. इसमें अभिभावकों को आश्वासन दिया गया है कि अगले गुरुवार स्कूल संचालकों के साथ पेरेंट्स मीटिंग करवाई जाएगी. इस मीटिंग में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मीटिंग में इस मामले का हल निकालने की कोशिश की जाएगी.

धरने पर बैठे अभिभावक

बैठक में मौजूद रहेंगे प्रशासनिक अधिकारी

पेरेंट्स एसोसिएशन का मानना है कि उनकी मेहनत जरूर रंग लाएगी और अगले गुरुवार को होने वाली मीटिंग में जरूर कोई ना कोई हल निकलेगा. अभिभावकों का कहना है कि जब दोनों पक्ष आमने-सामने बैठेंगे तो पेरेंट्स अपनी बात मजबूती से रख सकेंगे. पेरेंट्स और संचालकों की वार्ता को सफल करवाने के लिए जब शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद होंगे तो जरूर रास्ता निकलेगा.

क्या हो बीच का रास्ता

प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी इसी बात की कोशिश करेंगे कि बीच का कोई रास्ता निकाला जाए. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि बीच का रास्ता क्या हो सकता है, क्योंकि पेरेंट्स इस बात पर पूरी तरह से अडिग हैं कि वह 3 महीने की फीस नहीं देना चाहते, जबकि स्कूल संचालकों का कहना है कि उनकी आर्थिक जरूरतों के लिए फीस माफी का फैसला ठीक नहीं हो सकता. इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन ने पहले ही इस बात को लेकर पत्र जारी करके कह दिया है कि फीस तो देनी ही होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.