नई दिल्ली/गाजियाबाद : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे अभिभावकों को जीत की पहली किरण नजर आई है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वो सिर्फ NCERT की किताबों का ही कोर्स बच्चों को पढ़ाएं. यही नहीं, स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि 3 महीने की एडवांस फीस की जगह सिर्फ प्रतिमाह स्कूल फीस ली जाए. साथ ही साथ निजी स्कूलों से बैलेंस शीट भी मांगी गई है. इसके अलावा 2020 सत्र में फीस वृद्धि पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है.
लॉकडाउन की फीस हो माफ
जिला विद्यालय निरीक्षक इस बात को भी देखेंगे कि स्कूलों ने अपने स्टाफ के वेतन का भुगतान किया है या नहीं. इन सभी मांगों को लेकर अभिभावक लगातार लड़ाई लड़ रहे थे. हालांकि अभिभावक अभी भी इस बात की मांग कर रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान की स्कूल फीस पूरी तरह से माफ की जाए.