ETV Bharat / city

पहल एक प्रयास संस्था ने Milkha Singh को श्रद्धांजलि देते हुए लगाया पौधा - मिल्खा सिंह के सम्मान में लगाया पौधा मोदीनगर

मोदीनगर की पर्यावरण प्रेमी संस्था पहल एक प्रयास(Pahal Ek Prayas ngo ) के सदस्यों ने मिल्खा सिंह(Milkha Singh) के निधन पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए उनके नाम से एक पेड़(Planted) लगाया है. इसके साथ ही पहल के सदस्य पैरा एथलीट खिलाड़ी जाहिद ने सभी देशवासियों से अपील किया कि आज उनके सम्मान में  एक पेड़ जरूर लगाएं.

Pahal Ek Prayas ngo paid tribute to Milkha Singh and planted a sapling in his honor
पहल एक प्रयास संस्था
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 8:14 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर(modinagar ghaziabad) की पर्यावरण प्रेमी संस्था पहल एक प्रयास(Pahal Ek Prayas ngo ) ने देश के दमदार धावक और अपनी उपलब्धियों से भारत का विश्व में नाम रोशन करने वाले एथलीट मिल्खा सिंह(Athlete Milkha Singh) के निधन पर मोदीनगर के आलोक पार्क के निकट एक वृक्ष(tree planted) लगाकर उनको श्रद्धांजलि दी है.

पहल एक प्रयास संस्था के सदस्य पैरा एथलीट जाहिद का कहना है कि स्वर्गीय मिल्खा सिंह(Athlete Milkha Singh) के सम्मान में जितनी बातें कही जाए उतनी कम है. उन्होंने देश के झंडे का सम्मान बढ़ाया है. वह सभी से अपील करना चाहते हैं कि आज सभी उनके सम्मान में एक पेड़ जरूर लगाएं.

एथलीट मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए सम्मान में लगाया पौधा

पेड़ लगा कर दें मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि

मोदीनगर के गिन्नी देवी महिला डिग्री कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य रीता बख्शी ने बताया कि वैसे तो जून जुलाई के महीने में हर वर्ष आलोक पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाता है. इस समय में वृक्षारोपण सदी की सबसे बड़ी जरूरत है, क्योंकि पेड़ अधिक काट रहे हैं, इसलिए उसी के अनुपात में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए.

Pahal Ek Prayas ngo paid tribute to Milkha Singh and planted a sapling in his honor
मिल्खा सिंह को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर(modinagar ghaziabad) की पर्यावरण प्रेमी संस्था पहल एक प्रयास(Pahal Ek Prayas ngo ) ने देश के दमदार धावक और अपनी उपलब्धियों से भारत का विश्व में नाम रोशन करने वाले एथलीट मिल्खा सिंह(Athlete Milkha Singh) के निधन पर मोदीनगर के आलोक पार्क के निकट एक वृक्ष(tree planted) लगाकर उनको श्रद्धांजलि दी है.

पहल एक प्रयास संस्था के सदस्य पैरा एथलीट जाहिद का कहना है कि स्वर्गीय मिल्खा सिंह(Athlete Milkha Singh) के सम्मान में जितनी बातें कही जाए उतनी कम है. उन्होंने देश के झंडे का सम्मान बढ़ाया है. वह सभी से अपील करना चाहते हैं कि आज सभी उनके सम्मान में एक पेड़ जरूर लगाएं.

एथलीट मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए सम्मान में लगाया पौधा

पेड़ लगा कर दें मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि

मोदीनगर के गिन्नी देवी महिला डिग्री कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य रीता बख्शी ने बताया कि वैसे तो जून जुलाई के महीने में हर वर्ष आलोक पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाता है. इस समय में वृक्षारोपण सदी की सबसे बड़ी जरूरत है, क्योंकि पेड़ अधिक काट रहे हैं, इसलिए उसी के अनुपात में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए.

Pahal Ek Prayas ngo paid tribute to Milkha Singh and planted a sapling in his honor
मिल्खा सिंह को दी श्रद्धांजलि
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.