नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मार्शल महल में 'एक जनपद एक उत्पाद' के तहत दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने किया. उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार तमाम प्रयास कर रही हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद के मार्शल महल में 'एक जनपद एक उत्पाद' के तहत दो दिवसीय उद्यम समागम एवं यांत्रिकी उत्पाद (ओ.डी.ओ.पी) प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
राज्यमंत्री ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
उद्यम समागम एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने किया, उन्होंने प्रदर्शनी में घूमकर प्रत्येक स्टाल पर मौजूद उत्पादों के बारे में जानकारी ली साथ ही स्टार्टअप कर रही कंपनियों के प्रितिनिधियों से बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित किया. दो दिवसीय प्रदर्शनी में करीब सौ स्टाल लगाये गए हैं जिसमें कमपनियां अपने विभिन्न उत्पाद प्रदर्शित कर रही हैं, जिसमें स्टील उद्योग, कपड़ा उद्योग, प्रोडक्ट पैकेजिंग, इलेक्ट्रिकल उत्पाद शामिल हैं.
प्रदर्शनी में 'चंद्रयान 2' का मॉडल
'एक जिला एक उत्पाद' प्रदर्शनी में चंद्रयान 2 का मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा. मॉडल के आसपास लोगों का जमावड़ा लगा दिखाई दिया. राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि भारत की छाती में उद्योग, कारीगरी और कौशल है. देश में मौजूद कौशल को केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी ताकत से बढ़ावा देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा इस प्रकार की प्रदर्शनी उद्योग जगत में आगे बढ़ने वालों को प्रोत्साहित करती है. प्रदर्शनी में मौजूद उत्पादों को देखकर राज्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक उत्पाद विस्तृत है.
इसरो वैज्ञानिक रहे मौजूद
उद्यम समागम में जिले के विभिन्न अधिकारियों के साथ इसरो वैज्ञानिक दयानंद सिंह, सिंडिकेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्रशेखर मैनी समेत विभिन कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.