नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. इस वारदात में मुरादनगर ऑडनेंस फैक्ट्री के एक कर्मचारी की मौत हो गई. जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल है.
मामला मुरादनगर थाना क्षेत्र के उखलारसी गांव का है. जहां सुबह के समय ऋषि चौधरी नाम का शख्स अपने घर पर मौजूद था. तभी दो बाइक सवार युवक उनके घर पहुंचे और ऋषि से बात करने लगे. इसी दौरान अचानक बाइक सवारों ने तमंचा निकालकर गोली चलानी शुरू कर दी.
वारदात के दौरान ऋषि और उनके भाई सुमित को गोली लग गई. जिसमें ऋषि की मौत हो गई और उसका भाई सुमित घायल हो गया. आरोपियों को ऋषि और उनका परिवार पहले से जानता था. क्योंकि घटना से पहले बदमाशों ने मृतक के घर पर चाय भी पी थी. ऋषि चौधरी का फाइनेंस का काम था. वह ब्याज पर रुपए के लेनदेन का कार्य करते था.
पुलिस मामले में कई एंगल पर जांच कर रही है. सबसे बड़ा एंगल ब्याज के रुपए के लेनदेन का बताया जा रहा है कि ब्याज के लेनदेन की रकम के चलते ऋषि की हत्या की गई है.