नई दिल्ली/गाजियाबाद : शहर मुरादनगर स्थित आयुध निर्माणी फैक्ट्री के संगठन का 220वां स्थापना दिवस गुरुवार को आयुध निर्माणी दिवस के रूप में मनाया गया, जहां फैक्ट्री के उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में मुख्य तौर पर T90 टैंक की चैन को प्रदर्शित किया गया. आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक तपन कुमार पांडा ने प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया. वहीं महीने के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया.
ये भी पढे़ं : 'लॉकडाउन लगने पर भी दिल्ली से किसान नहीं लौटेगा, बॉर्डर पर हो कोरोना का टीकाकरण'
इस दौरान तपन कुमार पांडा ने बताया कि प्रदर्शनी में विशेष T-90 टैंक में लगने वाली 1.5 टन की चैन को प्रदर्शित किया गया है, जिससे कि मुरादनगर आयुध निर्माणी परिसर में रहने वाले लोगों को यह पता चले कि यह चैन मुरादनगर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से बनकर जाती है.
उन्होंने आगे बताया कि 1801 से शुरू हुआ आयुध निर्माणी संगठन आज अपने 220 साल पूरे कर रहा है, वर्तमान में 41 आयुध निर्माणी फैक्ट्रियां हैं जो आर्मी, एयरफोर्स और केंद्रीय पुलिस को हथियार, ड्रेस और अन्य उपकरण उपलब्ध करवाती है.
पांडा ने आगे बताया कि यह फैक्ट्री 1943 से शुरू हुई, जिसमें कुछ जनरल मैनेजर ब्रिटिश शासन के भी रहे हैं, लेकिन स्वतंत्रता के बाद केंद्रीय सरकार इसका संचालन करने लगी.
ये भी पढे़ं : गाजियाबाद में टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले अरेस्ट
उन्होंने लोगों को यह विश्वास दिलाया कि सेना के लिए फैक्ट्री में उच्च गुणवत्ता के उपकरण बनेंगे.