नई दिल्ली/गाजियाबाद. गाजियाबाद के जिला MMG अस्पताल परिसर में बने स्टाफ क्वार्टर की इमारत काफी जर्जर हो चुकी है. इमारत के कई हिस्सों से प्लास्टर की परतें उतर चुकी हैं और अंदर की ईंटे नजर आ रही हैं. सीमेंट सरिया को छोड़ चुका है और यह गलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, बरसात भी आनेवाला है. ऐसे में इस मौसम में इमारत के गिरने की आशंका बढ़ गई है. इन स्टाफ क्वार्टर की इमारत को देखकर ऐसा लगता है कि यह कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकता है.
जिला एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा निरीक्षक डॉ. मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि स्टाफ क्वार्टर खाली कराने के लिए कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं. हाल ही में जिलाधिकारी द्वारा भी जर्जर मकानों को खाली कराने का आदेश दिया गया है. हालांकि कई मकानों को खाली करा लिया गया है लेकिन अभी भी कई मकानों में स्वास्थ्यकर्मी अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. जो किसी भी वक्त हादसे का शिकार हो सकते है.
![गाजियाबाद MMG अस्पताल का स्टाफ क्वार्टर जर्जर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-mmg-hospital-7206664_22062022203316_2206f_1655910196_486.jpg)
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है और इसे 15 दिनों के अंदर खाली करा लिया जाएगा. वहीं, स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि बाहर मकान किराए पर काफी महंगा मिलेगा. उनकी तनख्वाह कम है. ऐसे में उनके रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए.
![गाजियाबाद MMG अस्पताल का स्टाफ क्वार्टर जर्जर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-mmg-hospital-7206664_22062022203316_2206f_1655910196_244.jpg)