ETV Bharat / city

सरकार के बजट को लेकर विपक्षी नेताओं ने दी तीखी प्रतिक्रिया, देखिए यह रिपोर्ट - गाजियाबाद मुरादनगर के विपक्षी नेताओं की बजट पर प्रतिक्रिया

केन्द्र सरकार ने 1 फरवरी को आम बजट पेश किया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना लगातार तीसरा बजट पेश करते हुए आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया. बजट में तमाम तरीके की घोषणाएं की गई हैं. आखिर इस बजट को लेकर मुरादनगर के क्षेत्रीय नेताओं की क्या है प्रतिक्रिया देखिए यह रिपोर्ट

Opinion of regional leaders of Muradnagar on the budget of Central Government
बजट पर प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 2:27 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 2:35 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर विपक्षी नेताओं का कहना है कि यह बजट सिर्फ पूंजीपतियों के लिए था. इस बजट से आम आदमी को कोई लाभ नहीं हुआ है.

सरकार के बजट को लेकर विपक्षी नेताओं ने दी तीखी प्रतिक्रिया
रोजगार की कोई बात नहीं की गई


बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुरादनगर से कांग्रेस नेता महताब पठान का कहना है कि यह बजट आम आदमी के लिए नहीं पूंजीपतियों के लिए था. इस बजट में नौकरी और रोजगार की कोई बात नहीं की गई है. यह बजट के नाम पर सिर्फ एक जुमला था.



बजट से पूंजीपतियों को होगा लाभ

ईटीवी भारत को मुरादनगर के वरिष्ठ सपा नेता नितिन त्यागी ने बताया कि आज के बजट में मिडिल और लोअर मिडल क्लास के लोगों के लिए कुछ भी नहीं है. इस बजट में अधिकतर फैसले निजीकरण को लेकर किए गए हैं. इससे आम जनता को कोई लाभ नही मिला है. यह बजट देश को गड्ढे में ले जाने वाला बजट है.


बजट में आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं

बजट को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला चुनाव प्रभारी और मोदीनगर विधानसभा अध्यक्ष सचिन तेवतिया का कहना है कि सरकार ने जैसा बजट पेश किया है. उसको देखकर लगता है कि यह बजट नहीं एक सरकारी सेल जैसा है. क्योंकि प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह देश नहीं बिकने देंगे. लेकिन आज रेलवे, एयरपोर्ट, बिजली और सभी सरकारी विभागों को एक-एक करके बेचा जा रहा है. इसीलिए वह बजट की निंदा करते हैं. क्योंकि इस बजट में आम आदमी और महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं है. यह बजट हमेशा जैसा ही है.


देशहित में नहीं है बजट


बजट को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष दीपक त्यागी का कहना है कि यह बजट नहीं है बल्कि सरकार ने पूंजीपतियों को सरकारी उपक्रम, जिसमें देश की जनता का पैसा लगा है, उनको बेचने का काम किया है. दूसरी तरफ जनता को बजट से बहुत उम्मीदें थी. लेकिन सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर सेंस लगाकर इनको मंहगा करने का काम किया है.

ये भी पढ़ें:-कई मायनों में खास है इस बार का बजट 2021: किरीट पारिख

इसके साथ ही सरकार ने रोजमर्रा की चीजें महंगी करके आम आदमी पर बोझ डालने का काम किया है. इसलिए यह बजट देश के हित में नहीं है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर विपक्षी नेताओं का कहना है कि यह बजट सिर्फ पूंजीपतियों के लिए था. इस बजट से आम आदमी को कोई लाभ नहीं हुआ है.

सरकार के बजट को लेकर विपक्षी नेताओं ने दी तीखी प्रतिक्रिया
रोजगार की कोई बात नहीं की गई


बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुरादनगर से कांग्रेस नेता महताब पठान का कहना है कि यह बजट आम आदमी के लिए नहीं पूंजीपतियों के लिए था. इस बजट में नौकरी और रोजगार की कोई बात नहीं की गई है. यह बजट के नाम पर सिर्फ एक जुमला था.



बजट से पूंजीपतियों को होगा लाभ

ईटीवी भारत को मुरादनगर के वरिष्ठ सपा नेता नितिन त्यागी ने बताया कि आज के बजट में मिडिल और लोअर मिडल क्लास के लोगों के लिए कुछ भी नहीं है. इस बजट में अधिकतर फैसले निजीकरण को लेकर किए गए हैं. इससे आम जनता को कोई लाभ नही मिला है. यह बजट देश को गड्ढे में ले जाने वाला बजट है.


बजट में आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं

बजट को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला चुनाव प्रभारी और मोदीनगर विधानसभा अध्यक्ष सचिन तेवतिया का कहना है कि सरकार ने जैसा बजट पेश किया है. उसको देखकर लगता है कि यह बजट नहीं एक सरकारी सेल जैसा है. क्योंकि प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह देश नहीं बिकने देंगे. लेकिन आज रेलवे, एयरपोर्ट, बिजली और सभी सरकारी विभागों को एक-एक करके बेचा जा रहा है. इसीलिए वह बजट की निंदा करते हैं. क्योंकि इस बजट में आम आदमी और महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं है. यह बजट हमेशा जैसा ही है.


देशहित में नहीं है बजट


बजट को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष दीपक त्यागी का कहना है कि यह बजट नहीं है बल्कि सरकार ने पूंजीपतियों को सरकारी उपक्रम, जिसमें देश की जनता का पैसा लगा है, उनको बेचने का काम किया है. दूसरी तरफ जनता को बजट से बहुत उम्मीदें थी. लेकिन सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर सेंस लगाकर इनको मंहगा करने का काम किया है.

ये भी पढ़ें:-कई मायनों में खास है इस बार का बजट 2021: किरीट पारिख

इसके साथ ही सरकार ने रोजमर्रा की चीजें महंगी करके आम आदमी पर बोझ डालने का काम किया है. इसलिए यह बजट देश के हित में नहीं है.

Last Updated : Feb 2, 2021, 2:35 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.