नई दिल्ली/गाजियाबाद: विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. ईटीवी भारत ने भी एनकाउंटर के बाद गाजियाबाद के लोगों और व्यापारियों की राय जानी. इस पर व्यापारियों का कहना है कि बढ़ते अपराध का सफाया एनकाउंटर से ही किया जा सकता है और विकास दुबे का एनकाउंटर कानून में विश्वास को बढ़ाने वाला है. व्यापारियों ने कहा है कि बदमाशों का अंजाम एनकाउंटर ही होना चाहिए, जिससे बदमाशों में खौफ पैदा हो सके. इससे उलट कुछ लोग एनकाउंटर की परिस्थितियों को लेकर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये एनकाउंटर किसी फिल्मी एनकाउंटर से कम नजर नहीं आता.
'अब तक फिल्मों में देखा था'
गाजियाबाद के कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह के एनकाउंटर अब तक फिल्मों में देखे थे, जब अपराधी को किसी गाड़ी में ले जाया जाता है और रास्ते में पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है. इसके बाद अपराधी भागने लगता है और फिर पुलिस उसका पीछा करती है. फिल्मों में अमूमन अपराधी भाग निकलता है, लेकिन यहां पर वह भाग नहीं पाया और पुलिस की गोली ने उसे ढेर कर दिया.
प्रदेश के सीएम का धन्यवाद
व्यापारियों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद भी किया है. व्यापारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से जिम्मा संभाला है, तब से बदमाश सलाखों के पीछे जा रहे हैं या फिर सीधे ऊपर जा रहे हैं. लगातार एनकाउंटर की वजह से अपराध के स्तर में कमी आई है. हालांकि व्यापारियों का यह भी कहना है कि अभी भी प्रदेश की पुलिस को अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है, जिससे बदमाशों का जड़ से सफाया हो सके.