नई दिल्ली/गाजियाबाद: विश्व की आर्थिक स्थिति के साथ शेयर मार्केट पर भी कोरोना वायरस का असर पड़ा है. कोरोना के चलते शेयर मार्केट में काफी बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे उसमें सुधार हो रहा है.
गाजियाबाद से भी बड़ी संख्या में लोग शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हैं. लेकिन हाल के दिनों से इन्वेस्टर्स काफी डरे हुए हैं. शेयर ट्रेडिंग करने वाले लोगों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है. इस बारे में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मेंबर आलोक गर्ग कहते हैं कि धीरे-धीरे मार्केट में सुधार हो रहा है. इन्वेस्टर्स को थोड़ा इंतजार और धैर्य रखना होगा. जो लोग अपने पैसे को डूबता हुआ समझ रहे हैं, उनके लिए आने वाले वक्त में अच्छी खबर आ सकती है.
मार्केट में आएगी बड़ी तेजी
आलोक गर्ग कहते हैं कि मार्केट सूचकांक 12000 से काफी नीचे आ गया था. लेकिन अब उस में तेजी दर्ज की गई है. उनका कहना है आने वाले वक्त में जैसे ही यह संकट खत्म होगा, वैसे ही काफी बड़ी तेजी मार्केट में देखने को मिलेगी जिससे काफी बड़ा आर्थिक सुधार होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग मंदी के दिनों में डर की वजह से शेयर बेचने की सोच रहे हैं वह इंतजार करें, ताकि उन्हें अच्छा मुनाफा हो सकें. डर की वजह से जल्दबाजी में उठाया कदम ज्यादा बड़ा नुकसान दे सकता है. क्योंकि सूचकांक में धीरे-धीरे तेजी आ रही है और इससे अर्थव्यवस्था भी पटरी पर लौटती हुई दिखाई दे रही है. साथ ही देश में नए रास्ते लगातार खुल रहे हैं जिसका सकारात्मक असर शेयर मार्केट पर पड़ेगा.