ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बोलेरो गाड़ी ने ट्रैक्टर को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत - Bolero car and tractor Collision

गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में एक ट्रैक्टर को बोलेरो गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है.

one person dead in Bolero car and tractor Collision in ghaziabad
बोलेरो कार और ट्रैक्टर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 2:20 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में भयंकर सड़क हादसा हुआ है. यहां पर एक ट्रैक्टर को बोलेरो गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है. चालक मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया. हादसे में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए है.

बोलेरो कार और ट्रैक्टर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत
गाड़ी की हुई पहचान


चश्मदीदों से बात करने पर गाड़ी की पहचान हो गई है और पुलिस दावा कर रही है कि जल्द गाड़ी चालक को पकड़ लिया जाएगा. मरने वाले युवक का नाम सलमान था. वहीं दोनों घायल व्यक्ति भी ट्रैक्टर पर सवार होकर ही जा रहे थे. हादसा डीपीएस कट के पास हुआ जहां पर वाहनों की रफ्तार थोड़ी धीमी हो जाती है लेकिन बोलेरो गाड़ी काफी तेजी से आ रही थी. लोगों ने हादसे के वक्त जोरदार आवाज सुनी. इसके बाद मौके पर भीड़ भी लग गई.


बैक लाइट नहीं जलने से बढ़ता है रिस्क


आमतौर पर हम रोड पर ट्रैक्टरों को जाते हुए देखते हैं. रात के समय ज्यादातर ट्रैक्टर में बैक लाइट नहीं जलती है जिससे हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है. इस हादसे का एक कारण यह भी माना जा रहा है. हालांकि मुख्य कारण के रूप में कहा जा रहा है कि बोलेरो गाड़ी गिरफ्तार नियंत्रित नहीं हो पाई. आमतौर पर एनसीआर में रफ्तार की वजह से हादसे बढ़ रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में भयंकर सड़क हादसा हुआ है. यहां पर एक ट्रैक्टर को बोलेरो गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है. चालक मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया. हादसे में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए है.

बोलेरो कार और ट्रैक्टर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत
गाड़ी की हुई पहचान


चश्मदीदों से बात करने पर गाड़ी की पहचान हो गई है और पुलिस दावा कर रही है कि जल्द गाड़ी चालक को पकड़ लिया जाएगा. मरने वाले युवक का नाम सलमान था. वहीं दोनों घायल व्यक्ति भी ट्रैक्टर पर सवार होकर ही जा रहे थे. हादसा डीपीएस कट के पास हुआ जहां पर वाहनों की रफ्तार थोड़ी धीमी हो जाती है लेकिन बोलेरो गाड़ी काफी तेजी से आ रही थी. लोगों ने हादसे के वक्त जोरदार आवाज सुनी. इसके बाद मौके पर भीड़ भी लग गई.


बैक लाइट नहीं जलने से बढ़ता है रिस्क


आमतौर पर हम रोड पर ट्रैक्टरों को जाते हुए देखते हैं. रात के समय ज्यादातर ट्रैक्टर में बैक लाइट नहीं जलती है जिससे हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है. इस हादसे का एक कारण यह भी माना जा रहा है. हालांकि मुख्य कारण के रूप में कहा जा रहा है कि बोलेरो गाड़ी गिरफ्तार नियंत्रित नहीं हो पाई. आमतौर पर एनसीआर में रफ्तार की वजह से हादसे बढ़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.