ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: नेशनल हाइवे-9 की एक लेन को ट्रैफिक के लिए खोला गया - farmers protest

दिल्ली से गाज़ियाबाद की तरफ आने वाली नेशनल हाइवे 9 की एक लेन को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है.

national highway 9 reopened
नेशनल हाइवे-9 की एक लेन को ट्रैफिक के लिए खोला गया
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 9:13 AM IST

Updated : Mar 15, 2021, 9:53 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर तीन महीने से अधिक से किसान आंदोलन चल रहा है. 26 जनवरी को दिल्ली में हुई ट्रैक्टर हिंसा के बाद से ही दिल्ली पुलिस ने एनएच 9 को दोनों तरफ से बंद कर दिया था. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से ग़ाज़ियाबाद जाने वाले रास्ते को खोल दिया है, पहले भी 2 मार्च को रास्ता खोल दिया था. लेकिन 5 घण्टे के बाद ही रास्ते को बंद कर दिया था. आज फिर इस रास्ते को खोल दिया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर जानकारी दी है.

वीडियो रिपोर्ट.
नेशनल हाइवे 9 के बंद होने के चलते दिल्ली गाजियाबाद आवागमन करने वाले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लोगों को दिल्ली से गाज़ियाबाद आवागमन में अन्य मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ता है. जिसमें अधिक समय लगता है और लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. नेशनल हाइवे 9 की एक लेन खुलने से लोगों को काफी सहूलियत होगी.
national highway 9 reopened
नेशनल हाइवे-9.
संयुक्त किसान मोर्चा गाजीपुर बॉर्डर के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा वीडियो जारी कर कहा कि गाजीपुर बॉर्डर का एक हिस्सा खुल गया मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि गाजीपुर बॉर्डर का धरना यथावत चल रहा है, जो सड़कें पुलिस द्वारा बंद की गई थी, उनमें से एक सड़क को आज पुलिस ने खोल दिया है और इन सड़कों को खोलने की मांग संयुक्त मोर्चा भी करता है, ताकि स्थानीय लोगों को कोई असुविधा न हो, इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से यह स्पष्ट किया जाता है कि गाजीपुर बॉर्डर पर धरना यथावत चल रहा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर तीन महीने से अधिक से किसान आंदोलन चल रहा है. 26 जनवरी को दिल्ली में हुई ट्रैक्टर हिंसा के बाद से ही दिल्ली पुलिस ने एनएच 9 को दोनों तरफ से बंद कर दिया था. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से ग़ाज़ियाबाद जाने वाले रास्ते को खोल दिया है, पहले भी 2 मार्च को रास्ता खोल दिया था. लेकिन 5 घण्टे के बाद ही रास्ते को बंद कर दिया था. आज फिर इस रास्ते को खोल दिया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर जानकारी दी है.

वीडियो रिपोर्ट.
नेशनल हाइवे 9 के बंद होने के चलते दिल्ली गाजियाबाद आवागमन करने वाले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लोगों को दिल्ली से गाज़ियाबाद आवागमन में अन्य मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ता है. जिसमें अधिक समय लगता है और लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. नेशनल हाइवे 9 की एक लेन खुलने से लोगों को काफी सहूलियत होगी.
national highway 9 reopened
नेशनल हाइवे-9.
संयुक्त किसान मोर्चा गाजीपुर बॉर्डर के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा वीडियो जारी कर कहा कि गाजीपुर बॉर्डर का एक हिस्सा खुल गया मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि गाजीपुर बॉर्डर का धरना यथावत चल रहा है, जो सड़कें पुलिस द्वारा बंद की गई थी, उनमें से एक सड़क को आज पुलिस ने खोल दिया है और इन सड़कों को खोलने की मांग संयुक्त मोर्चा भी करता है, ताकि स्थानीय लोगों को कोई असुविधा न हो, इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से यह स्पष्ट किया जाता है कि गाजीपुर बॉर्डर पर धरना यथावत चल रहा है.
Last Updated : Mar 15, 2021, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.