नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार को महात्मा गांधी की 150वी जयंती के उपलक्ष्य में गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई. इस पदयात्रा में केंद्रीय मंत्री जनरल वी. के. सिंह, राज्यमंत्री अतुल गर्ग के साथ तमाम नेताओं और आम जन ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
गांधी जी को श्रद्धांजलि
गाजियाबाद में सोमवार को महात्मा गांधी की 150वी जयंती के उपलक्ष्य में गांधी संकल्प पदयात्रा में केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह, राज्यमंत्री अतुल गर्ग के साथ भाजपा के महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी सहित तमाम नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम जन ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर ईटीवी से बातचीत कर वी. के. सिंह ने कहा कि गांधी जी के आदर्श सभी के लिए मान्य है.
स्वच्छता को सर्वोपरि मानते थे गांधी
साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी जी भी स्वच्छता को सर्वोपरि मानते थे और उनके ही आदर्शो को मानते हुए लोगों को प्रेरित करने के लिए इस पदयात्रा का आयोजन किया गया है. यह पदयात्रा हापुड़ मोड़ से शुरू होकर शहर के दिल्ली गेट, चौपला, घण्टाघर, राकेश मार्ग होते हुए गुजरी और वहीं इसका समापन भी किया गया.