नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में 75 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या को बेहद दर्दनाक तरीके से अंजाम दिया गया है.
मोदीनगर इलाके में बीती 16 तारीख की रात को एक घर में बुजुर्ग सावित्री देवी की गला रेत कर हत्या कर दी गई.
भतीजे ने रची हत्या की साजिश
मामले में राजवीर नाम के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजवीर मृतक का भतीजा है. राजवीर ने बताया कि उसने हत्या को अंजाम देने में ब्लेड का इस्तेमाल किया था. बुजुर्ग महिला जिंदा ना रह जाए इसलिए बाद में दोनों हाथों की नस भी काट दी थी.
शराब के नशे में की हत्या
पुलिस के मुताबिक आरोपी आए दिन शराब पिया करता था. बुजुर्ग महिला उसे शराब पीने से मना किया करती थी. जब वो देर से घर आता था तो सावित्री देवी उसे डांट दिया करती थी.
दीवार कूदकर अंदर घुसा
घटना की रात भी आरोपी राजवीर देर से घर आया, लेकिन उसे लगा कि कहीं सावित्री देवी उसे डांट ना दे, इसलिए घर की दीवार कूदकर अंदर घुस गया. इस बीच सावित्री देवी जाग रही थी.
ब्लेड से की हत्या
जब सावित्री ने ये देखा तो उसने इस बात पर राजवीर को डांटा. शराब के नशे में गुस्से में आए राजवीर ने ब्लेड से सावित्री की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.