नई दिल्ली/गाजियाबाद: पेट्रोल-डीजल में लगातार 20 दिन से हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. इसी कड़ी में गाजियाबाद कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ ज्ञापन दिया. साथ ही दूसरी ओर आज गाजियाबाद कांग्रेस की छात्र संघ इकाई एनएसयूआई ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया. एनएसयूआई ने अर्थी पर मोटरसाइकिल रखकर और रस्सी से ट्रैक्टर को खींचकर अपना विरोध जताया. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत से बात करते हुए गाज़ियाबाद एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा ने बताया कि 17 दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक कर दिए हैं कि 73 साल में पहली बार उन्होंने इतिहास रच दिया है. क्योंकि कभी भी 73 साल में डीजल के दाम पेट्रोल से ऊपर नहीं गए.
छात्र नहीं चला पाएंगे मोटरसाइकिल
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष राहुल शर्मा का कहना है कि वह अर्थी पर मोटरसाइकिल रख कर इसलिए ले जा रहे हैं, क्योंकि पेट्रोल के दाम इतने अधिक हो जाने से जो छात्र मोटरसाइकिल चलाते थे, उनसे मोटरसाइकिल नहीं चलाई जाएगी, इसीलिए उन्होंने मोटरसाइकिल को अर्थी पर रख दिया है.
किसान और छात्र विरोधी है सरकार
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह ट्रैक्टर को रस्सी से इसलिए खींच रहे हैं, क्योंकि डीजल के दाम इतने अधिक हो गए हैं, किसान कैसे अपना ट्रैक्टर चला पाएगा और उनको गन्ने का भुगतान 6 महीने से भी अधिक समय हो गए हैं, वह नहीं मिल रहा है, अब ऐसे में सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर किसानों और छात्रों को परेशान कर रही है. अगर सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी नहीं करती है, तो वह बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.