ETV Bharat / city

NSUI जिलाध्यक्ष की मांग: छात्रों को बिना परीक्षा के किया जाए पदोन्नत - up education dept

लॉकडाउन के दौरान तमाम स्कूल-कॉलेज बंद रहें. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने इसी बीच निर्देश दिया कि अब बीएड की प्रवेश परीक्षा और विश्वविद्यालयों की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू की जाएंगी. इसे लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने अपना विरोध जताया है.

nsui district president demand to pass students
NSUI जिलाध्यक्ष ने सौपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 5:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने गुरुवार को निर्देश जारी किया कि उत्तर प्रदेश में अब बीएड की प्रवेश परीक्षा और विश्वविद्यालयों की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू की जाएगी. मुख्य सचिव ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों को वार्षिक परीक्षाएं और सेमेस्टर परीक्षाएं भी 30 जून के बाद यानी जुलाई में आयोजित करने के निर्देश दिए हैं.

NSUI जिलाध्यक्ष ने सौपा ज्ञापन

जिलाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने जुलाई में परीक्षा कराने के फैसले पर विरोध जताया है. इसी को लेकर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा ने राज्यपाल को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला को सौंपा. एनएसयूआई ने मांग की है कि छात्रों को बिना परीक्षा के पदोन्नत किया जाए. जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा ने बताया कि प्रदेश व देश में प्रितिदिन कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है. तो जुलाई में परीक्षा आयोजित करने पर किसी प्रकार की अनहोनी की जिम्मेदारी किसकी होगी.

बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी

उन्होंने कहा कि जब अन्य प्रदेशों की सरकारों द्वारा छात्रों को बिना परीक्षा पदोन्नत किया जा चुका है, तो उत्तर प्रदेश सरकार ऐसा निर्णय क्यों नहीं ले रही है. क्या छात्रों का जीवन प्रदेश सरकार के लिए कोई महत्व नहीं रखता है. अगर परीक्षाएं स्थगित कर विद्यार्थियों को पदोन्नत नहीं किया जाता है तो एनएसयूआई जल्द बड़ा आंदोलन करेगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने गुरुवार को निर्देश जारी किया कि उत्तर प्रदेश में अब बीएड की प्रवेश परीक्षा और विश्वविद्यालयों की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू की जाएगी. मुख्य सचिव ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों को वार्षिक परीक्षाएं और सेमेस्टर परीक्षाएं भी 30 जून के बाद यानी जुलाई में आयोजित करने के निर्देश दिए हैं.

NSUI जिलाध्यक्ष ने सौपा ज्ञापन

जिलाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने जुलाई में परीक्षा कराने के फैसले पर विरोध जताया है. इसी को लेकर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा ने राज्यपाल को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला को सौंपा. एनएसयूआई ने मांग की है कि छात्रों को बिना परीक्षा के पदोन्नत किया जाए. जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा ने बताया कि प्रदेश व देश में प्रितिदिन कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है. तो जुलाई में परीक्षा आयोजित करने पर किसी प्रकार की अनहोनी की जिम्मेदारी किसकी होगी.

बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी

उन्होंने कहा कि जब अन्य प्रदेशों की सरकारों द्वारा छात्रों को बिना परीक्षा पदोन्नत किया जा चुका है, तो उत्तर प्रदेश सरकार ऐसा निर्णय क्यों नहीं ले रही है. क्या छात्रों का जीवन प्रदेश सरकार के लिए कोई महत्व नहीं रखता है. अगर परीक्षाएं स्थगित कर विद्यार्थियों को पदोन्नत नहीं किया जाता है तो एनएसयूआई जल्द बड़ा आंदोलन करेगी.

Last Updated : Jun 22, 2020, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.