नई दिल्ली/गाजियाबाद: गर्मी बढ़ने से गाजीपुर बॉर्डर पर पीने के पानी की खपत बढ़ गई है. किसानों के लिए लगातार संस्थाएं मिनरल वाटर भेज रही हैं. इसी कड़ी में आज 2500 पेटी पीने का पानी यहां पहुंचा है. मौके पर मौजूद भारतीय किसान यूनियन युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने इन मिनरल वाटर की पेटियों को टेंपो से अनलोड करवाया. गौरव टिकैत ने बताया कि जो लोग यह पूछ रहे हैं कि फंडिंग कहां से हो रही है. दरअसल उनको सामाजिक संस्थाएं जवाब दे रही हैं और किसानों की मदद कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:-हम दो हमारे दो, डीजल 90, पेट्रोल 100 : सुरजेवाला
बच्चों के सहयोग से हम लोग बॉर्डर पर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं. टिकरी और सिंघु बार्डर पर भी पानी की व्यवस्था की गई है. जब तक आंदोलन चलेगा, आगे भी इसी तरह पानी भिजवाया जाएगा. किसान वालंटियर राहुल ने बताया 2500 पेटी पानी करीब दो हफ्ते चलेगा.