ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज नहीं करने पर प्राइवेट अस्पताल को नोटिस

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कोलंबिया एशिया अस्पताल नोटिस जारी किया है. बता दें कि अस्पताल ने कोरोना संक्रम्त मरीज को लाज दिए बगैर, दूसरी जगह रेफर कर दिया था. जिसकी शिकायत जिलाधिकारी की तरफ से जारी हेल्प डेस्क पर की गई थी.

help desk
हेल्प डेस्क
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 6:24 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में कोलंबिया एशिया अस्पताल को डीएम ने नोटिस जारी किया है. अस्पताल पर आरोप है कि वहां से कोरोना संक्रमित मरीज़ को इलाज दिए बगैर, दूसरी जगह रेफर कर दिया गया. इस मामले में अस्पताल से जवाब भी मांगा गया है.

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कोलंबिया एशिया अस्पताल को जारी किया नोटिस

वहीं गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने मरीजों की समस्या को देखते हुए एक हेल्प डेस्क बनाया है. ये हेल्प डेस्क उन मरीजों की मदद करेगा, जिन्हें अस्पतालों की ओपीडी और इमरजेंसी सेवाओं को मिलने में परेशानी आ रही हैं. ये हेल्प डेस्क प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में मरीजों की मदद करेगा, जिससे कोई भी मरीज बिना इलाज के वापस लौटने पर मजबूर ना हो.

Notice to private hospital
प्राइवेट अस्पताल को नोटिस



मरीज और अस्पताल में समन्वय

जिला अधिकारी के मुताबिक हेल्प डेस्क का उद्देश्य अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज और अस्पताल के बीच समन्वय के अलावा, अस्पताल और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करना है. जनपद स्तर पर डॉक्टर संजय अग्रवाल को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है. वर्तमान में डॉक्टर संजय अग्रवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी हैं. हेल्पडेस्क में सिविल डिफेंस के कर्मियों को लगाया गया है, जो Round-the-clock उपस्थित रहकर मरीज का अस्पताल प्रशासन के साथ समन्वय करा रहे हैं.

Notice to private hospital
प्राइवेट अस्पताल को नोटिस


हेल्प डेस्क को मिल रही शिकायतें

हेल्प डेस्क के माध्यम से ही सूचना प्राप्त हुई थी कि कोलंबिया एशिया अस्पताल में एक मरीज ने अपनी पथरी का ऑपरेशन कराया. वर्तमान में उस मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. लेकिन अस्पताल प्रबंधन उसका इलाज नहीं कर रहा था और दूसरे अस्पताल में उसे रेफर कर रहा था.

इस कारण मरीज के उपचार में देरी हुई. शिकायत का संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर, स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित मरीज को अस्पताल में रेफर किए जाने के औचित्य के संबंध में नोटिस जारी कर दिया. यह नोटिस सभी अस्पतालों के लिए एक चेतावनी है कि वह किसी भी तरह का बुरा सलूक मरीज के साथ ना करें, नहीं तो हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में कोलंबिया एशिया अस्पताल को डीएम ने नोटिस जारी किया है. अस्पताल पर आरोप है कि वहां से कोरोना संक्रमित मरीज़ को इलाज दिए बगैर, दूसरी जगह रेफर कर दिया गया. इस मामले में अस्पताल से जवाब भी मांगा गया है.

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कोलंबिया एशिया अस्पताल को जारी किया नोटिस

वहीं गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने मरीजों की समस्या को देखते हुए एक हेल्प डेस्क बनाया है. ये हेल्प डेस्क उन मरीजों की मदद करेगा, जिन्हें अस्पतालों की ओपीडी और इमरजेंसी सेवाओं को मिलने में परेशानी आ रही हैं. ये हेल्प डेस्क प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में मरीजों की मदद करेगा, जिससे कोई भी मरीज बिना इलाज के वापस लौटने पर मजबूर ना हो.

Notice to private hospital
प्राइवेट अस्पताल को नोटिस



मरीज और अस्पताल में समन्वय

जिला अधिकारी के मुताबिक हेल्प डेस्क का उद्देश्य अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज और अस्पताल के बीच समन्वय के अलावा, अस्पताल और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करना है. जनपद स्तर पर डॉक्टर संजय अग्रवाल को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है. वर्तमान में डॉक्टर संजय अग्रवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी हैं. हेल्पडेस्क में सिविल डिफेंस के कर्मियों को लगाया गया है, जो Round-the-clock उपस्थित रहकर मरीज का अस्पताल प्रशासन के साथ समन्वय करा रहे हैं.

Notice to private hospital
प्राइवेट अस्पताल को नोटिस


हेल्प डेस्क को मिल रही शिकायतें

हेल्प डेस्क के माध्यम से ही सूचना प्राप्त हुई थी कि कोलंबिया एशिया अस्पताल में एक मरीज ने अपनी पथरी का ऑपरेशन कराया. वर्तमान में उस मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. लेकिन अस्पताल प्रबंधन उसका इलाज नहीं कर रहा था और दूसरे अस्पताल में उसे रेफर कर रहा था.

इस कारण मरीज के उपचार में देरी हुई. शिकायत का संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर, स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित मरीज को अस्पताल में रेफर किए जाने के औचित्य के संबंध में नोटिस जारी कर दिया. यह नोटिस सभी अस्पतालों के लिए एक चेतावनी है कि वह किसी भी तरह का बुरा सलूक मरीज के साथ ना करें, नहीं तो हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.