नई दिल्ली/गाजियाबाद : एनसीआर में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध तभी कम किए जा सकते हैं, जब आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलवाई जाए. इसके लिए जरूरी है कि वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित करने में पुलिस किसी तरह की कोताही ना बरते. यह बात गाजियाबाद जिला के नोडल ऑफिसर एडीजी विनोद कुमार सिंह ने कही.
गाजियाबाद पुलिस के नोडल ऑफिसर विनोद कुमार सिंह ने अधिकारियों से साफ तौर पर कहा है कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए. इसके अलावा ये भी जरूरी है कि विटनेस की गवाही ऐसे मामलों में जल्द से जल्द करवाई जाए.
इस महीने में महिलाओं पर अपराध के मामले बढ़े
आपको बता दें कि बीते दिनों गाजियाबाद में महिलाओं के खिलाफ अपराध काफी बढ़ा है. एक के बाद एक हुई कई चेन स्नैचिंग की वारदातों में शामिल बदमाशों का पुलिस के पास सुराग नहीं है. अकसर देखा गया है कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी तो करती है, लेकिन थोड़े समय बाद वे फिर से जमानत पर बाहर आ जाते हैं. इस समस्या का समाधान तभी हो सकता है, जब पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को सजा दिलवा पाए.
थोड़े दिनों बाद अपराध की समीक्षा होगी
शासन स्तर से इस बात को साफ कर दिया गया है कि अपराध को रोकने के लिए अधिकारी पूरी कोशिश करें. इसके चलते नोडल ऑफिसर तमाम जिलों में जाकर स्थानीय अधिकारियों को तमाम दिशा निर्देश दे रहे हैं. माना जा रहा है कि जल्द शासन की तरफ से जिलों में बढ़ने वाले अपराध को लेकर समीक्षा हो सकती है. इस कड़ी में जिला गाजियाबाद काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है.