नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित कोई भी नया मरीज नहीं पाया गया है. जिले में कोरोना वॉरियर्स लगातार काम कर रहे हैं. उनकी वजह से कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या नहीं बढ़ी है.
कोरोना का एक भी नया केस नहीं
पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित कोई भी नया मरीज नहीं पाया गया है. इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है. माना जा रहा है कि कोरोना चेन लगातार टूट रही है और कोरोना हार रहा है.
![No new corona cases were found in Ghaziabad district in 24 hours](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-no-new-corona-case-in-ghaziabad-7206664_09042020202258_0904f_1586443978_947.jpg)
पिछले 24 घंटे में जो मरीजों की रिपोर्ट्स स्वास्थ्य विभाग को मिली हैं. वे सभी रिपोर्ट्स नेगेटिव पाई गई हैं. जिले में पाए गए 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से तीन पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. हालांकि अभी 62 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.
![No new corona cases were found in Ghaziabad district in 24 hours](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-no-new-corona-case-in-ghaziabad-7206664_09042020202258_0904f_1586443978_515.jpg)