नई दिल्ली/गाजियाबाद: यस बैंक के ग्राहकों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. 10 तारीख निकल चुकी है और हाल यह है कि अभी तक लोन की ईएमआई तक कई लोग नहीं दे पाए हैं. ईटीवी भारत की टीम को कुछ ऐसे ही लोग गाजियाबाद में मिले, जो 16 किलोमीटर के दायरे में एटीएम कार्ड लेकर घूमते रहे. लेकिन उन्हें रुपये नहीं मिल पाए. रात को भी उन्होंने एटीएम मशीन पर जाकर चेक किया, लेकिन रूपये नहीं थे.
आतिफ और नितेश की एक ही परेशानी
साहिबाबाद के राजेंद्र नगर इलाके के रहने वाले नितेश और आतिफ की परेशानी एक जैसी है. दोनों होली के दिन से लेकर अगले दिन तक एटीएम कार्ड लेकर घूमते रहे, लेकिन उन्हें रुपये नहीं मिले.
हाल यह था कि उन्होंने आधी रात को भी एटीएम मशीनों पर जाकर चेक किया, लेकिन यस बैंक के एटीएम होने की वजह से रुपये नहीं निकले. इसके बाद वह अगली सुबह भी एटीएम मशीन पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि त्यौहार नहीं मना पाया.
EMI पर इंटरेस्ट का बोझ
नितेश और आतिफ का कहना था कि उनकी अलग-अलग ईएमआई चल रही है. लेकिन वह बाउंस हो गई. जिस बैंक से लोन लिया हुआ है, वह उस पर इंटरेस्ट मांग रहा है. ईएमआई बाउंस होने में उनका कोई कसूर नहीं है. क्योंकि उनकी सैलरी अकाउंट में आ चुकी है, जिसे ना तो वह निकाल पा रहे हैं और ना ही उनकी ईएमआई जमा हो पा रही है. उनका सवाल है कि अब इस इंटरेस्ट का बोझ कौन भरेगा.
'रुपये डेबिट का मैसेज'
कुछ ग्राहकों का यह भी आरोप है कि उनके पास एटीएम मशीन में कार्ड लगाने के बाद रुपये डेबिट होने का मैसेज आ गया. लेकिन रुपये नहीं निकले और ना ही रुपये वापस क्रेडिट होने का मैसेज आया. ऐसे में 10 तारीख निकल जाने के बाद कई तरह की मुश्किलों का सामना यस बैंक के कस्टमर को करना पड़ रहा है.