नई दिल्ली/गाजियाबाद: गर्मी के मौसम में पिछले 4 दिनों से गाजियाबाद के कुछ इलाकों की बिजली गुल है. इन इलाकों में महज कुछ घंटों के लिए ही बिजली आ रही है. जिसकी वजह से लोग बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहें हैं.
मामले में बिजली विभाग कोई माकूल जवाब नहीं दे रहा जिसके बाद लोगों ने बिजली दफ्तर पर प्रदर्शन किया.
गर्मी से लोग परेशान
गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया के कुछ इलाकों में इन दिनों बिजली और पानी की भारी किल्लत हो रही है. दरअसल साहिबाबाद के लाजपत नगर में बिजली विभाग के सब स्टेशन में बड़ा फॉल्ट हुआ है.
जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इनवर्टर बंद हो चुके हैं और लोगों को गर्मी के इस मौसम में घरों के बाहर बैठकर हाथ से पंखा करना पड़ रहा है.
बिजली ना आने के कारण व्यापार पर भी बुरा असर पड़ा है. ई-रिक्शा चालकों के रिक्शा चार्ज नहीं हो पा रहे हैं. लोग परेशान हैं और बिजली विभाग कोई जवाब नहीं दे पा रहा.
जिसके बाद 2 दिन पहले रात को बिजली विभाग के दफ्तर के बाहर लोगों ने जमकर प्रदर्शन भी किया था. रिपेयरिंग के दौरान एक लाइनमैन की मौत भी हो चुकी है.
एक्सपर्ट भी नहीं पकड़ पा रहे फॉल्ट
जिन इलाकों में बिजली की भारी किल्लत हो गई है. उनमें साहिबाबाद के राजेंद्र नगर, लाजपत नगर, भोपुरा, कान्हा उपवन श्याम पार्क एक्सटेंशन, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन, डीएलएफ, पसोंडा और गरिमा गार्डन जैसे इलाके शामिल है.
फिलहाल लोग गर्मी के इस मौसम में जल्द से जल्द बिजली आने की आस में बैठे हैं. कहा जा रहा है कि बिजली विभाग के टेक्निकल एक्सपर्ट फॉल्ट पकड़ पाने में नाकामयाब रहे हैं. जिससे बिजली की सप्लाई सुचारू करने में वक्त लग रहा है.