नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसानों के रेल रोको अभियान के मद्देनजर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. सीओ सदर अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि गाजियाबाद को जोन में बांटकर निगरानी हो रही है और हर जोन के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
इसके साथ ही किसान नेताओं से भी लगातार बातचीत चल रही है और अभी तक गाजियाबाद के किसी भी इलाके से इसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.
तैनात किए गए हैं अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी
आरपीएफ के इंस्पेक्टर पीके नायडू ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी के 100 से अधिक जवानों को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया है. 50 के करीब जवानों को रिजर्व में भी रखा गया है. ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.
ये भी पढ़ें:-टूलकिट केसः दिशा रवि पहुंची हईकोर्ट, जांच सामग्री मीडिया में लीक न करने की मांग
इसके साथ लगातार रेलवे लाइन के किनारे भी पुलिस फोर्स द्वारा निगरानी की जा रही है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो सके.