ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना से बचाव के लिए पिलाया जा रहा आयुर्वेदिक काढ़ा, जानें खासियत - जरूरतमंद की मदद

मोदीनगर के निष्काम सेवक जत्थे ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक काढ़ा तैयार किया है और लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने के लिए उसको लंगर के रूप में बांट रहे हैं.

Nishkam Sevak jattha
निष्काम सेवक जत्था
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 5:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर का निष्काम सेवक जत्था लॉकडाउन से लगातार गरीब मजदूर और जरूरतमंद लोगों के घरों तक दो वक्त का खाना पहुंचा रहा है. इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए निष्काम सेवक जत्था के लोगों ने एक आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार करके लंगर के रूप में जनता में बांट रहे हैं.

निष्काम सेवक जत्था लोगों को पिला रहा है काढ़ा
निष्काम सेवक जत्थे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसमीत सिंह ने बताया कि निष्काम सेवक जत्था ढाई महीने से गरीब लोगों में लंगर बांट रहा है, इसके साथ ही अब कोरोना वायरस का संक्रमण जिस तरीके से फैलता जा रहा है, उसकी रोकथाम के लिए काढ़े को उचित बताया जाता है. इसीलिए उन्होंने प्रयोग के तौर पर 9 पदार्थ मिलाकर एक काढ़ा तैयार किया है. इसके खुद इस्तेमाल करने के बाद वह निष्काम आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर लंगर के रूप में लोगों में बांट रहे हैं. जिससे कि लोगों के इम्यूनिटी पावर को बढ़ाया जा सकें.9 पदार्थों से तैयार किया गया है काढ़ाकाढ़ा पी रहे एक राहगीर ने बताया कि काढ़ा काफी अच्छा है और जिस तरीके से पहले लोग खांसी नजला जुकाम के लिए काढ़े का इस्तेमाल करते थे, यह भी उसी तरीके का काढ़ा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर का निष्काम सेवक जत्था लॉकडाउन से लगातार गरीब मजदूर और जरूरतमंद लोगों के घरों तक दो वक्त का खाना पहुंचा रहा है. इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए निष्काम सेवक जत्था के लोगों ने एक आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार करके लंगर के रूप में जनता में बांट रहे हैं.

निष्काम सेवक जत्था लोगों को पिला रहा है काढ़ा
निष्काम सेवक जत्थे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसमीत सिंह ने बताया कि निष्काम सेवक जत्था ढाई महीने से गरीब लोगों में लंगर बांट रहा है, इसके साथ ही अब कोरोना वायरस का संक्रमण जिस तरीके से फैलता जा रहा है, उसकी रोकथाम के लिए काढ़े को उचित बताया जाता है. इसीलिए उन्होंने प्रयोग के तौर पर 9 पदार्थ मिलाकर एक काढ़ा तैयार किया है. इसके खुद इस्तेमाल करने के बाद वह निष्काम आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर लंगर के रूप में लोगों में बांट रहे हैं. जिससे कि लोगों के इम्यूनिटी पावर को बढ़ाया जा सकें.9 पदार्थों से तैयार किया गया है काढ़ाकाढ़ा पी रहे एक राहगीर ने बताया कि काढ़ा काफी अच्छा है और जिस तरीके से पहले लोग खांसी नजला जुकाम के लिए काढ़े का इस्तेमाल करते थे, यह भी उसी तरीके का काढ़ा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.