नई दिल्ली/ गाजियाबाद : मोदीनगर के निष्काम सेवक जत्था (team of selfless servants) द्वारा शहीदी सप्ताह के चलते श्री गुरु गोबिन्द सिंह और चार साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए अर्द्ध रात्रि को मोदीनगर की सड़कों पर निकलकर कंपकपाती ठंड़ में रैन बसेरों, रैपिड स्टाफ और खुले आसमान के नीचे सड़क पर जीवन गुजार रहे लोगों को गर्म कपड़े बांटे गए. जैकेट, जर्सी, कंबल वितरण करने के साथ उनको चाय पीलाकर ठंड से बचाने का प्रयास किया गया.
संस्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह ने बताया कि निष्काम संस्था अपने अस्तित्व में आने के बाद से ही मानवता की सेवा करती आ रही है. वर्तमान परिदृश्य में निष्काम सेवक जत्थे द्वारा आपदा प्रबंधन सेवाओं पर अपना मुख्य फोकस किया जा रहा है. आज के इस अभियान में भी मजबूर और ज़रूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े देने के साथ-साथ मोदीनगर शहर में रैपिड प्रोजेक्ट में काम कर रहे स्टाफ़ को भी गोविन्दपुरी से मोदीनगर तक चाय का लंगर वितरित किया गया.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद से कांग्रेस के पूर्व सांसद रहे सुरेंद्र गोयल का निधन, कोरोना से थे पीड़ित
इसके पश्चात निष्काम परिवार के द्वारा नगर पालिका मोदीनगर (Municipality Modinagar) द्वारा संजय नगर में तैयार किये गये. आश्रय स्थल पर पंहुचकर वहां रात गुजार रहे लोगों को चाय पिलाने की सेवा की गयी. इस दौरान निष्काम टीम के सदस्यों ने निरंतर कोविड की तीसरी लहर से बचने के लिए सभी को जागरूक करते हुए सावधान रहने की अपील भी की है.
संस्था के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंह ने बताया गया कि कोविड के चलते आपको या आपके परिवार में किसी को कोई दिक्कत आन पड़े तो, वह निष्काम संस्था की आपदा प्रबंधन सेवाओं का निशुल्क लाभ ले सकते हैं. इस आयोजन को सफल बनाने में जगमोहन अरोड़ा, प्रमोद कुमार, विनय चौहान, राजन, मंजीत बिंद्रा, ठाकुर रविकांत, मोन्टू छाबड़ा, जसदीप सिंह, सतविन्दर कौर, अनुप्रीत कौर, हरसिमर सिंह का विशेष योगदान रहा.