नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्राइवेट अस्पताल में नवजात बच्चे और उसकी मां की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतका के परिवार ने आरोप लगाया कि अस्पताल की लापरवाही से मौत हुई है. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
लोनी के अशोक विहार कॉलोनी में रहने वाली 28 साल की साफिया को उनके पति आसिफ ने प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में एडमिट कराया था. आरोप है कि अस्पताल ने इलाज में लापरवाही की, जिसके चलते नवजात बच्चे ने दम तोड़ दिया. परिवार को बताया गया कि महिला की गलती से बच्चे की मौत हुई है. लेकिन आरोप है कि इसके बाद भी अस्पताल ने महिला का इलाज नहीं किया.
महिला को काफी ब्लीडिंग हो रही थी लेकिन आरोप है कि इलाज में लापरवाही के चलते महिला ने भी दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिवार ने जमकर हंगामा किया. हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा.
ये भी पढ़ें- अस्पताल में बिजली गुल, टॉर्च लाइट में डॉक्टरों ने की मरीज की जांच
हंगामा बढ़ता देख अस्पताल के स्टाफ को मौके से इधर-उधर भागना पड़ा, क्योंकि उन्हें अपनी जान का खतरा पैदा हो गया था. हालांकि पुलिस ने अस्पताल प्रशासन के बयान लिए हैं. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को बयान दिया है, कि जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह बेबुनियाद है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. हंगामा शांत करने का प्रयास भी पुलिस की तरफ से किया गया है.
ये भी पढ़ें- जानिए कहां, मरीज अस्पताल के भराेसे, अस्पताल बांस के सहारे
ये भी पढ़ें- Viral Video पानी में भीग अस्पताल ही हो जाए बीमार तो मरीज कहां कराएं इलाज